दिनभर की खबरें: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, मायावती और योगी पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

By भाषा | Published: April 15, 2019 07:05 PM2019-04-15T19:05:54+5:302019-04-15T19:05:54+5:30

उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को सोमवार को निर्देश दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पूरी देखे और फिर देश भर में इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के बारे में 19 अप्रैल तक फैसला ले।

today top breaking news wrap up trending lok sabha election 2019 news 15 April 2019 | दिनभर की खबरें: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, मायावती और योगी पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

दिनभर की खबरें: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, मायावती और योगी पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

सोमवार( 15 अप्रैल) शाम छह बजे तक मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को स्पष्ट किया कि राफेल मामले में फैसले के बारे में राहुल गांधी द्वारा मीडिया में की गयी टिप्पणियां ‘‘गलत तरीके से शीर्ष अदालत के मत्थे मढ़ी’’ गयी हैं और इसके साथ ही उसने कांग्रेस अध्यक्ष को 22 अप्रैल तक अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

- उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को सोमवार को निर्देश दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पूरी देखे और फिर देश भर में इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के बारे में 19 अप्रैल तक फैसला ले।

- भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर अमीरों का कर्ज माफ कर उन्हें फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो किसानों को कर्ज चूक के मामले में जेल नहीं भेजा जाएगा।

-  झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर हो गए और सीआरपीएफ का एक जवान भी मारा गया।

- कांग्रेस पर आतंकवादियों और नक्सलियों के प्रति ‘‘नरम रुख’’ रखने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारत में अब भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार है जिसके कारण चीन तथा पाकिस्तान कोई दुस्साहस नहीं दिखा पाएंगे।

- चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती को सांप्रदायिक बयान देने के कारण अलग अलग अवधि के लिये चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया है।

- चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया। मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक चीनी सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह जमीन पर वार करने के अभियानों के लिए उपयोगी है और हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है।

- सूडान में प्रदर्शनकारियों ने सैन्य शासकों से मांग की है कि वे एक असैन्य सरकार को तत्काल सत्ता हस्तांतरित करें जो अपदस्थ किए गए नेता उमर-अल बशर को कानून के दायरे में लाए।

-  शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला कायम रहा और सेंसेक्स 139 अंक और चढ़ गया। तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत अच्छी रही है। आईटी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत बढ़ा है। इससे निवेशकों की धारणा को बल मिला।

- खाद्य उत्पादों एवं ईंधन की कीमतों में तेजी के कारण थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च में तीन महीने के उच्च स्तर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गयी। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली।

-  किंग्स इलेवन पंजाब की टीम यहां मंगलवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में अपनी गेंदबाजी समस्याओं को दूर करके राजस्थान रायल्स के खिलाफ फिर से जीत की लय हासिल करना चाहेगी।

-  दिनेश कार्तिक ने 12 साल बाद भारत की विश्व कप टीम में वापसी की जबकि महेंद्र सिंह धोनी के वारिस माने जा रहे ऋषभ पंत की अनदेखी करने के चयनकर्ताओं के फैसले पर लंबे समय तक बहस होती रहेगी । भाषा शोभित उमा उमा

Web Title: today top breaking news wrap up trending lok sabha election 2019 news 15 April 2019