बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 24 मामले सामने आए हैं, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 450

By अनुराग आनंद | Published: May 1, 2020 02:52 PM2020-05-01T14:52:17+5:302020-05-01T14:52:17+5:30

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले नीतीश कुमार की सरकार के लिए सरदर्द बना हुआ है।

Today there are 24 cases of corona infection in Bihar, the number of infected in the state is 450 | बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 24 मामले सामने आए हैं, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 450

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले दिनों रोहतास में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 11 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें 10 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।सीतामढ़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के जो चार मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं ।

पटना: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। बिहार में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आज बिहार में कोरोना संक्रमण के 24 मामले दोपहर ढाई बजे तक सामने आ गए हैं।

इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 450 पर पहुंच गई है। इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार ने दी है।

बता दें कि केंद्र सरकार की ताजा लिस्ट में बिहार के 38 जिलों में से पांच जिलों को रेड जोन में रखा गया है, जबकि 20 जिलों को ऑरेंज और 13 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है।

रेड जोन वाले जिलों में मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया शामिल है। राज्य के 38 जिलों में से 29 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। बिहार का मुंगेर जिला अभी तक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। जहां हर रोज मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुंगेर में 22 मार्च के कोरोना का पहला मामला सामने आया था और अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।

वहीं, प्रवासी मजदूरों को अन्य राज्यों से लाने के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार ने आज अहम बैठक की है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, जिसमें हर विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व अन्य अधिकारियों ने शिरकत की। डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी इस बैठक में शामिल रहे।

गुरुवार रात तक बिहार में लगभग कोरोना संक्रमण के 425 मामले मिले थे। पिछले दिनों रोहतास में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 11 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें 10 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। संजय ने बताया कि सीतामढ़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के जो चार मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो तीन मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष शामिल हैं । संजय ने बताया कि पटना में दो पुरुष तथा सारण में एक पुरुष एवं एक महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गयी थी । बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड—19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 95, रोहतास में 45, पटना में 44, बक्सर में 40, नालंदा में 35, सिवान में 30, गोपालगंज एवं कैमूर में 18—18, बेगुसराय एवं भोजपुर में 11—11, औरंगाबाद में आठ, गया, सीतामढ़ी एवं सारण में छह-छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा में दो तथा पूर्णिया, अररिया एवं शेखपुरा में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं। बिहार में अब तक 22672 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 84 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Today there are 24 cases of corona infection in Bihar, the number of infected in the state is 450

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे