आज ही के दिन अमेरिका, क्यूबा ने कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने की घोषणा, जानें 17 दिसंबर का इतिहास

By भाषा | Published: December 17, 2018 07:11 AM2018-12-17T07:11:24+5:302018-12-17T07:11:24+5:30

सत्रह दिसम्बर की तारीख में इतिहास में दर्ज दूसरी बड़ी घटना 1903 की है जब 115 साल पहले 1903 में राइट बंधुओं ऑरविल और विलबर ने उत्तरी कैरोलिना में ‘राइट फ्लायर’ नामक विमान से सफल उड़ान भरी थी।

Today, the US, Cuba declares to restore diplomatic relations, know why there is a 17-day history | आज ही के दिन अमेरिका, क्यूबा ने कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने की घोषणा, जानें 17 दिसंबर का इतिहास

फाइल फोटो

साल के आखिरी महीने का सत्रहवां दिन इतिहास में दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के साथ दर्ज है। वर्ष 2014 में 17 दिसम्बर को अमेरिका और क्यूबा ने कई वर्षों के बाद दोबारा कूटनीतिक संबंधों को बहाल किये जाने की घोषणा की थी। 

फिदेल कास्त्रो के तीन जनवरी, 1961 में बतिस्ता शासन को हटाकर सत्ता में आने के बाद अमेरिका ने क्यूबा के साथ संबंध तोड़ लिये थे लेकिन 17 दिसम्बर,2014 को उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा और क्यूबा के नेता राउल कास्त्रो ने कूटनीटिक संबंधों को बहाल किये जाने की घोषणा की थी।

सत्रह दिसम्बर की तारीख में इतिहास में दर्ज दूसरी बड़ी घटना 1903 की है जब 115 साल पहले 1903 में राइट बंधुओं ऑरविल और विलबर ने उत्तरी कैरोलिना में ‘राइट फ्लायर’ नामक विमान से सफल उड़ान भरी थी। उनका यह विमान 120 फुट की ऊंचाई पर 12 सेकेंड तक उड़ान भर पाया था।

17 दिसम्बर की तारीख में इतिहास में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-

1718-फ्रांस, ब्रिटेन और आस्ट्रिया ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1903- राइट बंधुओं ने 'द फ्लायर' नामक विमान पहली बार उड़ाया।

1925-सोवियत संघ और तुर्की ने एक-दूसरे पर हमला नहीं करने की संधि पर हस्ताक्षर किये।

1928- क्रांतिकारी भगत सिंह और राजगुरु ने अंग्रेजों के पुलिस अधिकारी जॉन पी सांडर्स को गोली मारी। 1970-अमेरिका ने नेवाडा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।

2011- उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल का निधन।

2014-अमेरिका और क्यूबा ने फिर से कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने की घोषणा की। 
 

Web Title: Today, the US, Cuba declares to restore diplomatic relations, know why there is a 17-day history

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे