आज ही के दिन आतंकी हमले के पाश से छूटी थी मुंबई, जानिए 29 नवंबर का इतिहास क्यों है खास

By भाषा | Published: November 29, 2018 07:56 AM2018-11-29T07:56:16+5:302018-11-29T07:56:16+5:30

आतंकियों ने 26 नवंबर 2008 की रात को महानगर में कई जगह हमला किया और कई विदेशियों सहित बहुत से लोगों को बंधक बना लिया। इस दौरान 150 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।

Today, on the day of terror attack, Mumbai was missing from the loop, know why the history of November 29 is special | आज ही के दिन आतंकी हमले के पाश से छूटी थी मुंबई, जानिए 29 नवंबर का इतिहास क्यों है खास

आज ही के दिन आतंकी हमले के पाश से छूटी थी मुंबई, जानिए 29 नवंबर का इतिहास क्यों है खास

देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई पर आतंकी हमले की काली छाया आखिरकार 29 नवंबर 2008 को हटी, जब एनएसजी कमांडो दस्ते ने ताज होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराया और 58 घंटे से आतंकी पाश में बंधी मुंबई को राहत मिली। आतंकियों ने 26 नवंबर 2008 की रात को महानगर में कई जगह हमला किया और कई विदेशियों सहित बहुत से लोगों को बंधक बना लिया। इस दौरान 150 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।

तीन दिन तक जैसे पूरे देश में आतंक का अंधेरा छाया रहा और देश के कई जांबाज सपूतों ने अपनी जान पर खेलकर इस अंधेरे का खात्मा किया। सेना, मरीन कमांडो और एनएसजी कमांडो की कोशिशों से हमलावर आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया और एक आतंकी जिंदा पकड़ लिया गया, जिसे बाद में फांसी की सजा दी गई।

देश दुनिया के इतिहास में 29 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1947 : फलस्तीन के बंटवारे के लिए संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्ताव पारित किया। हालांकि इसे लागू नहीं किया गया।

1949 - पूर्वी जर्मनी में यूरेनियम की खदान में भीषण विस्फोट से 3700 लोगों की मौत 

1963 : कनाडा एयरलाइंस के एक विमान के उड़ान भरने के तत्काल बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से 118 लोगों की मौत।

1997 : उपग्रह के माध्यम से दुनियाभर में प्रसारित किए गए एक अनोखे ‘‘विवाह’’ के लिए 28,000 जोड़े वाशिंगटन डीसी के आरएफके स्टेडियम में एकत्र हुए।

1975 : ब्रिटेन के मोटर रेसिंग के महानतम ड्राइवर ग्राहम हिल दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में एक विमान दुर्घटना में मौत के शिकार बने।

1993 : आधुनिक भारत को अपने औद्योगिक कौशल से समृद्ध बनाने वाले उद्योगपतियों में शुमार जे आर डी टाटा का निधन।

1999 - महाराष्ट्र के नारायण गाँव में विश्व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप खुला।

2006 - पाकिस्तान ने मध्यम दूरी वाली प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया। इसे हत्फ-4 का नाम दिया गया और शाहीन-। भी कहा गया।

2007 - जनरल अशरफ़ परवेज कियानी ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की कमान सम्भाली। 2008 : 58 घंटे के अभियान के बाद मुम्बई को आतंकियों से मुक्त कराया गया। 2012 - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फलस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक का दर्जा दिया।
 

Web Title: Today, on the day of terror attack, Mumbai was missing from the loop, know why the history of November 29 is special

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे