Coronavirus Update: आज महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के 210 नए मामले आए सामने, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1574

By भाषा | Published: April 10, 2020 08:21 PM2020-04-10T20:21:51+5:302020-04-10T20:34:37+5:30

महाराष्ट्र के मुंबई में हर रोज कोरोना संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का केस अब बढ़कर 1000 पार कर गया है।

Today, 210 new cases of corona infections have been reported in Maharashtra, the total number of infected in the state was 1574. | Coronavirus Update: आज महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के 210 नए मामले आए सामने, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1574

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के सांगली जिले में कोविड-19 के 26 मरीजों में से 22 ठीक हो चुके हैं।मुंबई के अलावा देश में मध्य प्रदेश का इंदौर दूसरा ऐसा शहर है, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है।

मुंबई: शुक्रवार को 210 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 210 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 210 नये मामलों में 132 संक्रमित अकेले मुंबई के हैं। हालांकि, राज्य सरकार और बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आधिकारिक आंकड़ों में अंतर है। बीएमसी ने दिन में बताया था कि 212 नये मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं। लेकिन, राज्य सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े कम बता रहे हैं।

इसके अलावा, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के अलावा पुणे में 38, मीरा भयंदर में 17, नागपुर में छह, कल्याण-डोम्बिवली,ठाणे और बुलढाणा में दो-दो, पिम्परी चिंचवड़ और अकोला में तीन-तीन, नासिक, नवी मुंबई, रत्नागिरी और वसई-विरार में एक-एक नया मामला सामने आया है। विभाग ने बताया कि मुंबई में भर्ती एक मरीज राज्य से बाहर का है।

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने शुक्रवार को दावा किया कि सांगली जिले में कोविड-19 के 26 मरीजों में से 22 ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के मुंबई में हर रोज कोरोना संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का केस अब बढ़कर 1000 पार कर गया है। मुंबई के अलावा देश में मध्य प्रदेश का इंदौर दूसरा ऐसा शहर है, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह है कि इंदौर में डॉक्टर इलाज करते हुए संक्रमित हो गए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। 

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक आयुर्वेद चिकित्सक की शुक्रवार को मौत हो गयी। पिछले दो दिन में इस महामारी से किसी डॉक्टर की मौत का यह दूसरा मामला है।

इंदौर शहर में अब तक इस महामारी के 235 मरीज मिले हैं। इससे पहले, शहर के 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

Web Title: Today, 210 new cases of corona infections have been reported in Maharashtra, the total number of infected in the state was 1574.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे