Today Top News: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, CM रुपाणी के साथ मीटिंग करने वाले कांग्रेस MLA को कोरोना, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By पल्लवी कुमारी | Published: April 15, 2020 06:51 AM2020-04-15T06:51:30+5:302020-04-15T06:51:30+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की फंडिंग रोकने का ऐलान कर दिया। ट्रंप ने कहा कि WHO ने चीन में फैले कोविड-19 की गंभीरता को छिपाया और बाद में यह पूरी दुनिया में फैल गया।

today 15 april top 5 news coronavirus Cabinet meeting WHO funding update india covid 19 breaking news Hindi | Today Top News: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, CM रुपाणी के साथ मीटिंग करने वाले कांग्रेस MLA को कोरोना, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के 10,815 मामले और 353 की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस से 1189 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज 

कोरोना वायरस के मुद्दे पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है। बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में बीते दिनों कहा था कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जाएगी, ये बैठक उसी से संबंधित है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की, साथ ही प्रस्ताव किया कि जो क्षेत्र हॉटस्पाट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पाट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा सकती है । प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा । और बुधवार को इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले 

गुजरात मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले कांग्रेस विधायक में कोरोना वायरस की पुष्टि

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा मंगलवार सुबह में बुलायी गयी बैठक में भाग लेने वाले कांग्रेस के एक स्थानीय विधायक में कोरोना वायरस होने की शाम को पुष्टि हुई है। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नगर निगम के उपायुक्त ओमप्रकाश माचरा ने बताया कि कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला में कोरोना वायरस की मंगलवार को शाम को पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के खाड़िया जमालपुर सीट से विधायक को शीघ्र ही कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के गांधीनगर आवास में रूपाणी के साथा हुई बैठक में खेडावाला कुछ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ मौजूद थे। 

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 78 नए मामले आने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 650 हो गई है। वहीं बीमारी से मरने वालों की तादाद बढकर 28 हो गई है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO की फंडिंग रोकने का किया ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की फंडिंग रोकने का ऐलान कर दिया। ट्रंप ने कहा कि WHO ने चीन में फैले कोविड-19 की गंभीरता को छिपाया और बाद में यह पूरी दुनिया में फैल गया। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अपने प्रशासन को फंडिंग रोकने का आदेश दे रहे हैं। इसके साथ ही कोरोनावायरस के प्रसार को छिपाने और गंभीर कुप्रबंधन में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका की समीक्षा की जा रही है।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10,815 हुई, 353 की मौत

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 10,815 पहुंच गया और 353 की मौत हो गई है । कोविड-19 से देश में 1189 लोग ठीक हो चुके हैं। 10,815 में से 9272 एक्टिव केस हैं

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,228 लोगों की कोरोना से मौत 

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,228 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 12,107 पहुंच गई।  वहीं दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख से कहीं ज्यादा हो गई है।

Web Title: today 15 april top 5 news coronavirus Cabinet meeting WHO funding update india covid 19 breaking news Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे