Today's Top 5 News: कर्नाटक सियासी संकट में कूदे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, मोदी सरकार के पहले सौ दिन में 167 कार्यों की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2019 11:26 AM2019-07-13T11:26:52+5:302019-07-13T11:26:52+5:30

एक तरफ जहां कर्नाटक में सियासी संकट जारी है देश के दूसरे राज्य असम में बाढ़ से लगभग 8.5 लाख लोग प्रभावित हैं तो दिल्ली जैसे शहर में लोग बरसात न होने से परेशान हैं...

today 13 july top 5 news assam flood karnataka Political Crisis UPSC Prelims Result 2019 | Today's Top 5 News: कर्नाटक सियासी संकट में कूदे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, मोदी सरकार के पहले सौ दिन में 167 कार्यों की लिस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

13 जुलाई शनिवार को 5 बड़ी खबरों में सबसे प्रमुख खबर असम से हैं जहां बाढ़ से लगभग 8.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, बीते नौ दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राजधानी दिल्ली को अभी बारिश का इंतजार है। शुक्रवार को गर्मी और उमस के बीच अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री ऊपर है। राजधानी में 15-16 जुलाई को बारिश की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जल्द ही थम सकता है। 

कर्नाटक सियासी संकट
दूसरी बड़ी खबर कर्नाटक के सियासी संकट को लेकर है। इस विवाद में बिहार के विधानसभा स्पीकर ने बयान दिया है। बिहार विधानसभा के स्पीकर (अध्यक्ष) विजय कुमार चौधरी ने कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लेने में कर्नाटक के अपने समकक्ष के.आर रमेश कुमार की ओर से हो रहे “विलंब” पर असहमति जाहिर किया। विधानसभा सचिवालय की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति में चौधरी ने कहा कि यह मामला बेवजह खींचा जा रहा है। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के पास कोई विकल्प नहीं बचता जब सदस्यों ने व्यक्तिगत तौर पर उनसे मुलाकात की और अपने इस्तीफे सौंपे। 

चौधरी ने कहा, “अध्यक्ष की ओर से हो रही देरी चौंकाने वाली है। ऐसा लगता है कि वह उनके द्वारा पार्टी व्हिप की अवेहलना को आधार बनाकर सदस्यों को अयोग्य घोषित करने के बारे में विचार कर रहे हैं। हालांकि उनका इस्तीफा उनकी पार्टियों द्वारा किसी भी तरह की व्हिप जारी करने से पहले आया है और अध्यक्ष की इस तरह की कार्रवाई नियमों के अनुरूप नहीं होगी।’’चौधरी ने कहा कि इन विधायकों द्वारा पार्टी विह्प के संभावित उल्लंघन के इंतजार में इस फैसले को आगे बढ़ाना किसी भी सूरत में न्याय संगत नहीं दिखता है । उन्होंने कहा कि दसवीं अनुसूची के तहत कार्रवाई में भी तो सदस्यता ही समाप्त होती है। इन विधायकों द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए इस्तीफे को स्वीकार नहीं करके इनकी सदस्यता समाप्त करने की बात सोचना औचित्य से परे दिखता है।

मोदी 2.0 के पहले 100 दिनों के काम में उच्च शिक्षण संस्थानों के 3 लाख पद भरने का लक्ष्य
तीसरी बड़ी खबर मोदी 2.0 के पहले 100 दिनों के कामों की लिस्ट से जुड़ी है। इस लिस्ट में 167 बड़े कामों की लिस्ट तैयार है। इसमें उच्च शिक्षण संस्थानों के 3 लाख पद भरने की बात कही गई है। मोदी सरकार ने 15 अक्टूबर तक टॉप प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। कैबिनेट सेक्रटरी पर इन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जिम्मेदारी है। प्रदीप सिन्हा प्रॉजेक्ट्स में चल रहे कार्याों की हर सप्ताह रिपोर्ट मांगेगे। अधिकारियों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दौरान ही दूसरे कार्यकाल की तैयारी शुरू हो गई थी।

नहीं बची दिव्यांश की आश-
चौथी बड़ी खबर मुंबई के गोरेगांव की है जहां अंबेडरकनगर इलाके में एक खुले हुए गटर में गिरे बच्चे के मिलने की उम्मीद अब लगभग खत्म हो गई है। 48 घंटों से भी ज्यादा तक बच्चे को ढूंढने की कोशिश करने के बाद हार मानकर शुक्रवार रात को एनडीआरएफ ने तलाशी अभियान बंद कर दिया। मासूम को खो देने वाले परिजन बेहद गुस्से में हैं। वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि मुंबई में कोई दूसरा दिव्यांश न हो।

अंबेडकरनगर इलाके में रहने वाले लोगों को चिंता है कि उनके बच्चे भी इधर-उधर खेलते हैं। वहां रहने वाले गुलाम हसन ने बताया है, 'कभी बीएमसी मरम्मत कार्य के लिए तो कभी इलेक्ट्रिक सप्लायर नालों को खोल देते हैं। पिछले चार साल से हमारे कई बार शिकायत करने के बाद भी न ही निकाय अधिकारी और न इलेक्ट्रिक कंपनी नालों की मरम्मत पर ध्यान देती हैं।' 

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित-
पांचवी खबर संघ लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा के नतीजों से जुड़ी हुई है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक (UPSC Prelims Result 2019) परीक्षा का परिणाम  घोषित हो गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। मालूम हो कि पिछले साल रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया गया था। इस साल की परीक्षा 2 जून को आयोजित की गई थी। मालूम हो कि इस बार 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं।  

Web Title: today 13 july top 5 news assam flood karnataka Political Crisis UPSC Prelims Result 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे