टीएमसी की संस्कृति शोरगुल करने, संसद में प्रतियां फाड़ने की है : नड्डा

By भाषा | Published: July 22, 2021 09:30 PM2021-07-22T21:30:19+5:302021-07-22T21:30:19+5:30

TMC's culture is of making noise, tearing copies in Parliament: Nadda | टीएमसी की संस्कृति शोरगुल करने, संसद में प्रतियां फाड़ने की है : नड्डा

टीएमसी की संस्कृति शोरगुल करने, संसद में प्रतियां फाड़ने की है : नड्डा

नयी दिल्ली, 22 जुलाई भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से टीएमसी सदस्यों द्वारा उनके बयान की प्रति छीनने एवं उन्हें फाड़ने की बृहस्पतिवार को कड़ी आलोचना की और कहा कि उनका आचरण लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ एवं निंदनीय है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संसद की गरिमा के खिलाफ काम करने का टीएमसी का लंबा इतिहास रहा है। शोरगुल करना, पत्रों को फाड़ना उनकी संस्कृति है। भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है।’’

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव से बृहस्पतिवार को राज्यसभा में उनके बयान की प्रति छीन ली और उन्हें फाड़ दिया। उस वक्त मंत्री इजराइली स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर कथित जासूसी के बारे में बयान देने वाले थे।

नड्डा ने विपक्षी दल पर संसद को बाधित कर अपना राजनीतिक अस्तित्व ‘‘बचाने’’ और देश के विकास में बाधा डालने के आरोप लगाए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय संसद लोकतंत्र का महामंदिर है जिसका हर पल देश के लोगों की सेवा एवं विकास के लिए समर्पित है। लेकिन विपक्ष संसद के कामकाज को बाधित कर देश के विकास की यात्रा में बाधा डाल रहा है ताकि उसका राजनीतिक अस्तित्व बचा रहे। यह लोकतंत्र का अपमान है।’’

संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी विवाद और मूल्य वृद्धि सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के लगातार हंगामे के कारण कामकाज बहुत कम हो पा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC's culture is of making noise, tearing copies in Parliament: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे