TMC ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मुद्दे पर संसद में कहा- राज्य सरकार को क्यों बनाया जा रहा निशाना

By भाषा | Published: July 16, 2019 06:03 PM2019-07-16T18:03:27+5:302019-07-16T18:03:27+5:30

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में तृकां सांसद सुदीप बांधोपाध्याय ने दावा किया कि लोकसभा में कामकाज संचालन और कार्यवाही संबंधी नियम संख्या 41 (xiii) के अनुसार सवाल की स्वीकार्यता की स्थिति का सदन में उल्लंघन किया जा रहा है।

TMC says in Parliament on issue of political violence in West Bengal, Why the state government is being targeted | TMC ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मुद्दे पर संसद में कहा- राज्य सरकार को क्यों बनाया जा रहा निशाना

File Photo

तृणमूल कांग्रेस (तृकां) ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मुद्दे को संसद में बार-बार उठाने को लेकर ऐतराज जताते हुये दावा किया है कि यह सदन के नियमों का उल्लंघन है और पूछा है कि राज्य सरकार को क्यों ‘‘निशाना’’ बनाया जा रहा है। पार्टी ने इस बावत लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को भी सूचित किया है।

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में तृकां सांसद सुदीप बांधोपाध्याय ने दावा किया कि लोकसभा में कामकाज संचालन और कार्यवाही संबंधी नियम संख्या 41 (xiii) के अनुसार सवाल की स्वीकार्यता की स्थिति का सदन में उल्लंघन किया जा रहा है।

नियम 41 (xiii) कहता है कि जिस प्रश्न का उत्तर दिया जा चुका हो उसे दोहराया नही जा सकता। राज्यसभा के सभापति को लिखे ख़त में उच्च सदन में तृकां सदस्य डेरेक ओ’ ब्रॉयन ने कहा कि इस विषय पर चार प्रश्नों को अनुमति दी गई।

उन्होंने कहा कि समान प्रश्न को सदन में सामान्य तौर पर नहीं उठाया जाता लेकिन इस सत्र में पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर कई बार विभिन्न रूपों में सवाल उठाये गए। 

Web Title: TMC says in Parliament on issue of political violence in West Bengal, Why the state government is being targeted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TMCटीएमसी