TMC Jawhar Sircar: आरजी कर अस्पताल को लेकर टीएमसी में बवाल!, सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, सीएम ममता को लिखा पत्र, भ्रष्टाचार में लिप्त कई लोग?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2024 04:59 PM2024-09-08T16:59:02+5:302024-09-08T17:00:26+5:30

TMC Jawhar Sircar: आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना (प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या) के बाद एक महीने तक मैंने धैर्यपूर्वक पीड़ा सही और उम्मीद कर रहा था कि आप (ममता बनर्जी) अपनी पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ प्रत्यक्ष रूप से बात करेंगी।

TMC Rajya Sabha MP Jawhar Sircar Quit TMC because nobody was listening advised Mamata Banerjee take some steps resigns over RG Kar rape-murder protest | TMC Jawhar Sircar: आरजी कर अस्पताल को लेकर टीएमसी में बवाल!, सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, सीएम ममता को लिखा पत्र, भ्रष्टाचार में लिप्त कई लोग?

file photo

HighlightsTMC Jawhar Sircar: सरकार अब जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है।TMC Jawhar Sircar: राज्य में बहुत पहले ही सामान्य स्थिति बहाल हो गई होती।TMC Jawhar Sircar: वह बहुत अपर्याप्त और काफी देर से उठाए जा रहे हैं।

TMC Jawhar Sircar: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद जवाहर सरकार ने रविवार को पार्टी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी जवाहर सरकार ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग का भ्रष्टाचार में शामिल होना और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना उनके इस फैसले के प्रमुख कारणों में से एक है।

सरकार ने पत्र में कहा, “आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना (प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या) के बाद एक महीने तक मैंने धैर्यपूर्वक पीड़ा सही और उम्मीद कर रहा था कि आप (ममता बनर्जी) अपनी पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ प्रत्यक्ष रूप से बात करेंगी। ऐसा नहीं हुआ और सरकार अब जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है।

वह बहुत अपर्याप्त और काफी देर से उठाए जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर भ्रष्ट चिकित्सकों के समूह पर कार्रवाई की जाती और अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई के दोषियों को निंदनीय घटना के तुरंत बाद दंडित किया जाता, तो राज्य में बहुत पहले ही सामान्य स्थिति बहाल हो गई होती।”

Web Title: TMC Rajya Sabha MP Jawhar Sircar Quit TMC because nobody was listening advised Mamata Banerjee take some steps resigns over RG Kar rape-murder protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे