महुआ मोइत्रा का पीएम मोदी पर परोक्ष हमला, कहा- 'गुजरात के एक मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था...'

By मनाली रस्तोगी | Published: July 16, 2022 11:55 AM2022-07-16T11:55:47+5:302022-07-16T11:57:00+5:30

महुआ मोइत्रा लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नजर आ रही हैं। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

TMC MP Mahua Moitra Slams PM Narendra Modi regarding Rupee | महुआ मोइत्रा का पीएम मोदी पर परोक्ष हमला, कहा- 'गुजरात के एक मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था...'

महुआ मोइत्रा का पीएम मोदी पर परोक्ष हमला, कहा- 'गुजरात के एक मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था...'

Highlightsटीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नजर आईं।गुजरात के एक मुख्यमंत्री को लेकर महुआ मोइत्रा ने किया ट्वीट।

नई दिल्ली: विपक्ष संसद के मॉनसून सत्र से पहले जारी एक आदेश को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है। राज्यसभा महासचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संसद भवन के परिसर में कोई सदस्य धरना, हड़ताल, भूख हड़ताल नहीं कर सकेगा। इसके अलावा वहां किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं हो सकता है। वहीं, एक बार फिर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नजर आईं।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "गुजरात के एक मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि दिल्ली में सरकार और रुपये के बीच प्रतिस्पर्धा है- किसका सम्मान तेजी से गिर रहा है? कौन नीचे गिरेगा? आज के शब्द- प्रतिबंधित: अपमान, प्रतिस्थापन: रुपया।" बता दें कि महुआ मोइत्रा लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नजर आ रही हैं। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि क्यों न केवल गांधी की प्रतिमा को परिसर से हटा दिया जाए और अनुच्छेद 19 (1) को मिटा दिया जाए। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "संसद भवन से गांधी जी की प्रतिमा को ही क्यों नहीं हटा देते? और संविधान के अनुच्छेद 19(1) को मिटा दो।" एक अन्य ट्वीट में मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ चार दिन पहले नए संसद भवन के ऊपर एक धार्मिक समारोह किया। 

Web Title: TMC MP Mahua Moitra Slams PM Narendra Modi regarding Rupee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे