संसदः टीएमसी सांसद ने चर्चा के दौरान खाया कच्चा बैंगन, महंगाई पर हो रही थी चर्चा, जानिए

By मेघना सचदेवा | Published: August 1, 2022 06:36 PM2022-08-01T18:36:11+5:302022-08-01T18:36:11+5:30

संसद का मानसून सत्र चल रहा है। सोमवार को संसद के सत्र में चर्चा के दौरान एक मामला सामने आया है। सदन में टीएमसी की महिला सांसद चर्चा के दौरान कच्चा बैंगन खाने लगीं।

TMC MP Kakoli Ghosh took bite raw brinjal in Lok Sabha dicussion on price rise | संसदः टीएमसी सांसद ने चर्चा के दौरान खाया कच्चा बैंगन, महंगाई पर हो रही थी चर्चा, जानिए

सदन में महंगाई का विरोध जताने के लिए यह तरीका अपनाया है।

Highlightsरसोई गैस 600 रुपये थी, जो अब 1,100 रुपये है।सरकार के सवाल भी किया कि क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं।रसोई गैस इतनी महंगी है कि कच्ची सब्जियां खाने का सहारा लेना पड़ रहा है।

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सांसद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोमवार को टीएमसी सांसद काकोली घोष ने सदन में मंहगाई पर हो रही चर्चा के दौरान कच्चा बैंगन खाना शुरू कर दिया। बता दें कि सदन में महंगाई का विरोध जताने के लिए यह तरीका अपनाया है।

टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कच्चा बैंगन खाते हुए कहा कि रसोई गैस इतनी महंगी है कि कच्ची सब्जियां खाने का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं कि आखिरकार महंगाई और रसोई गैस के बढ़े दामों पर चर्चा करने की इजाजत दी गई।

एलपीजी सिलेंडर के दाम कम करने की मांग की

टीएमसी सांसद ने चर्चा के दौरान एलपीजी सिलेंडर के दाम कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चार बार बढ़ाए गए हैं। रसोई गैस 600 रुपये थी, जो अब 1,100 रुपये है। उन्होंने चर्चा के दौरान सरकार के सवाल भी किया कि क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं।

कांग्रेस के 4 सांसद हो चुके हैं सस्पेंड 

बता दें कि इस बार विपक्ष के बढ़ते हंगामें को देखते हुए कई विपक्षी सांसदों को सत्र से सस्पेंड किया गया। जबकि कांग्रेस के 4 सांसदों को सत्र की बची हुई अवधि के लिए सस्पेंड किया गया। 18 जुलाई को शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र 2 अगस्त तक चलेगा।

मानसून सत्र की शुरुआत से विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है। कई बार महंगाई पर चर्चा करने के लिए विपक्ष की मांग के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इस पर सहमति जाहिर की थी। हालांकि विपक्षी सांसदों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया था जिसपर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। 

Web Title: TMC MP Kakoli Ghosh took bite raw brinjal in Lok Sabha dicussion on price rise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे