टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता को जताया आभार, कहा-मुझे प्लेइंग 11 में मौका देने के लिए सभी को धन्यवाद

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 19, 2021 04:29 PM2021-09-19T16:29:29+5:302021-09-19T17:08:20+5:30

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए थे। हाल में राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी।

TMC leader Babul Supriyo 'playing 11' Mamata didi, Abhishek Banerjee and TMC giving me a chance | टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता को जताया आभार, कहा-मुझे प्लेइंग 11 में मौका देने के लिए सभी को धन्यवाद

मुझे उस पार्टी से प्यार और समर्थन मिला, जिसके साथ मेरे संबंध खराब थे।

Highlightsदिल्ली में में अपना आधिकारिक आवास खाली कर देंगे।केंद्रीय अर्धसैनिक कमांडो के सशस्त्र सुरक्षा कवच को घटाकर वाई श्रेणी का कर दिया है। राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।

कोलकाताः टीएमसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो नेपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। मुझे प्लेइंग 11 में मौका देने के लिए ममता दीदी, अभिषेक बनर्जी और टीएमसी का शुक्रिया। 

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की जा रही है। मैं पिछले 7 साल से राजनीति में हूं। मुझे लगा कि जनकल्याण के लिए (टीएमसी में शामिल होने पर) यह एक अच्छा अवसर है। मुझे उस पार्टी से प्यार और समर्थन मिला, जिसके साथ मेरे संबंध खराब थे।

भाजपा का साथ छोड़ पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थामने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने रविवार को कहा कि जिंदगी ने सार्वजनिक मामलों से “रिटायर्ड हर्ट” (सक्रिय न रहने) होने की आशंका के बजाए उनके लिये एक नया रास्ता खोल दिया है।

सुप्रियो ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है और वह 2014 में आसनसोल से भाजपा के टिकट पर सांसद बनने के बाद से ही जमीनी स्तर की राजनीति करते रहे हैं। यहां टीएमसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुप्रियो ने कहा, “सार्वजनिक जीवन से रिटायर्ड हर्ट होने की संभावना के बजाए जिंदगी ने मेरे लिये एक नया रास्ता खोल दिया है।”

उन्होंने कहा, “मुझे उस पार्टी (टीएमसी) से काफी प्यार और समर्थन मिला है, जिसके साथ मेरे रिश्ते खराब रहे हैं।” केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद कई हफ्तों तक कभी नरम तो कभी गरम तेवर दिखाने वाले भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को टीएमसी का दामन थामकर लोगों को चौंका दिया था। आसनसोल संसदीय सीट से दूसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे सुप्रियो ने पूर्व में कहा था कि वह राजनीति छोड़ देंगे। हालांकि, भाजपा नेतृत्व ने बाद में उन्हें लोकसभा का सदस्य बने रहने के लिये मना लिया था।

Web Title: TMC leader Babul Supriyo 'playing 11' Mamata didi, Abhishek Banerjee and TMC giving me a chance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे