कोलकाता: TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को बच्चों संग नहीं जाने दिया गया यूएई, वापस लौटीं रुजिरा बनर्जी

By भाषा | Published: June 5, 2023 07:16 PM2023-06-05T19:16:54+5:302023-06-05T19:26:50+5:30

मामले में रुजिरा के एक वकील ने बताया है कि ‘‘उन्हें एक मामले में ईडी की ओर से जारी लुकआउट नोटिस का हवाला देते हुए आव्रजन पर रोका गया। उच्चतम न्यायालय के एक आदेश में कहा गया है कि उनकी विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं है।’’

TMC leader Abhishek Banerjee wife with children stopped from going to UAE from kolkata airport | कोलकाता: TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को बच्चों संग नहीं जाने दिया गया यूएई, वापस लौटीं रुजिरा बनर्जी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsटीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को यूएई जाने से रोकने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, वे यूएई जाने के लिए अपने दो बच्चों के साथ सुबह सात बजे हवाई अड्डे पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने रुजिरा बनर्जी को आठ जून को पेश होने को कहा है।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय के ‘लुकआउट’’ नोटिस का हवाला देते हुए कथित तौर पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने वाली एक उड़ान पर सवार होने से रोक दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने रुजिरा बनर्जी को आठ जून को पेश होने को कहा है। रुजिरा बनर्जी के वकील ने यह जानकारी दी है। 

रुजिरा के एक वकील ने क्या कहा है

सूत्रों के अनुसार, रुजिरा विमान में सवार होने के लिए अपने दो बच्चों के साथ सुबह सात बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। रुजिरा के एक वकील ने बताया, ‘‘उन्हें एक मामले में ईडी की ओर से जारी लुकआउट नोटिस का हवाला देते हुए आव्रजन पर रोका गया। उच्चतम न्यायालय के एक आदेश में कहा गया है कि उनकी विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं है।’’ 

रुजिरा अब घर लौट गई हैं- रुजिरा के एक वकील 

वकील ने कहा कि रुजिरा ने ईडी को शनिवार को अपनी यात्रा योजना के संबंध में जानकारी दी थी और टिकट की प्रति भी दी थी। उन्होंने कहा,‘‘अब उन्हें रोक दिया गया। उन्हें पांच जून की तारीख वाले समन की प्रति भी सौंपी गई जिसमें उनसे आठ जून को कोलकाता में ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। वह अब घर लौट गई हैं।’’ 

उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि दंपत्ति के विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं है- रुजिरा बनर्जी

इस संबंध में जानकारी के लिए हवाई अड्डे तथा ईडी प्राधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। रुजिरा के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में दावा किया गया कि उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि जिसमें कहा गया है कि दंपति पर विदेश यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 

बयान में कहा गया ,‘‘रुजिरा बनर्जी ने पांच अक्टूबर से 18 अक्टबूर तक अमेरिका की यात्रा की थी और तब ईडी को कोई आपत्ति नहीं थी।’’ गौरतलब है कि पिछले वर्ष ईडी ने कोयला चोरी घोटाला मामले में रुजिरा से पूछताछ की थी। सीबीआई ने भी इसी मामले में 2021 में रुजिरा से पूछताछ की थी। 
 

Web Title: TMC leader Abhishek Banerjee wife with children stopped from going to UAE from kolkata airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे