पश्चिम बंगाल: अभिषेक बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-नए संसद भवन पर हो रहे करोड़ों खर्चे लेकिन...., जानें

By भाषा | Published: May 30, 2023 07:23 AM2023-05-30T07:23:20+5:302023-05-30T07:51:21+5:30

पश्चिम बंगाल को मनरेगा का धन नहीं दिए जाने पर बोलते हुए टीएमसी वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ‘‘उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च करके नया संसद भवन बनाया है। केंद्र सेंट्रल विस्टा परियोजना पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। जबकि उन्होंने राज्य में 100 दिन की मनरेगा योजना के लिए 7,500 करोड़ रुपये लंबित रख रखे हैं।’’

tmc leader Abhishek Banerjee targeted Center said- Crores being spent new Parliament House but | पश्चिम बंगाल: अभिषेक बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-नए संसद भवन पर हो रहे करोड़ों खर्चे लेकिन...., जानें

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsटीएमसी वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने नए संसद भवन पर हो रहे खर्चे को लेकर बोला है। बनर्जी ने कहा है कि नए संसद भवन पर इतने खर्च किए गए हैं लेकिन अभी तक बंगाल को मनरेगा का धन नहीं दिया जा रहा है।

कोलकाता:  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इसके निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने बंगाल के लिए मनरेगा योजना के तहत धनराशि रोक रखी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नये संसद भवन का उद्घाटन किया है। 

टीएमसी नेता ने क्या कहा

तृणमूल कांग्रेस समेत करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया और आरोप लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन के उद्घाटन के अधिकार से वंचित किया गया है। इस मुद्दे पर बोलते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च करके नया संसद भवन बनाया है। केंद्र सेंट्रल विस्टा परियोजना पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। जबकि उन्होंने राज्य में 100 दिन की मनरेगा योजना के लिए 7,500 करोड़ रुपये लंबित रख रखे हैं।’’ 

भाजपा के कहने पर रोक रखा है बंगाल का पैसा

नये संसद भवन का निर्माण कार्य करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से ढाई साल की अवधि में पूरा किया गया। टीएमसी नेता ने कहा कि उन्हें पुरानी संसद में बैठने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘सांसद के रूप में मुझे पुराने संसद भवन में बैठने में कोई समस्या नहीं है।’’ टीएमसी महासचिव ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कहने पर बंगाल का बकाया धन रोक रखा है। 


 

Web Title: tmc leader Abhishek Banerjee targeted Center said- Crores being spent new Parliament House but

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे