ममता बनर्जी के भतीजे का बीजेपी पर तंज, कहा- अब कम हो गई जय श्री राम' की टीआरपी

By स्वाति सिंह | Published: June 5, 2019 10:56 AM2019-06-05T10:56:51+5:302019-06-05T10:56:51+5:30

बीजेपी ने सोमवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में उसके नारे 'जय श्री राम' और 'जय महा काली' होंगे और पार्टी तब तक राज्य में प्रचार करेगी जब तक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देती।

TMC leader Abhishek Banerjee jibe on BJP's new slogan, saying that Ram's TRP has gone down | ममता बनर्जी के भतीजे का बीजेपी पर तंज, कहा- अब कम हो गई जय श्री राम' की टीआरपी

लोकसभा चुनावों के बाद भी बीजेपी और ममता बनर्जी एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

Highlightsबीजेपी ने राज्य के लिए अपने नारों की सूची में 'जय महा काली' ऐसे समय में शामिल किया हैटीएमसी ने बीजेपी पर बाहरी लोगों की पार्टी होने का आरोप लगाया जो बंगाल की संस्कृति नहीं समझते। 

तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के 'जय श्री राम' टीआरपी कम हो गई है।

अभिषेक बनर्जी ने कहा 'लोगों ने मुझे बताया कि दिलीप घोष ने 'जय श्री राम' के नारे के साथ-साथ 'जय माँ काली' के नारे लगाने को कहा है। क्योंकि राम की टीआरपी कम हो गई है। वो (बीजेपी) धर्म को राजनीति के साथ मिला रहे हैं।'

बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में उसके नारे 'जय श्री राम' और 'जय महा काली' होंगे और पार्टी तब तक राज्य में प्रचार करेगी जब तक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देती। 

बीजेपी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि बंगाल महाकाली की धरती है। हमें मां काली का आशीर्वाद चाहिए।' बीजेपी ने राज्य के लिए अपने नारों की सूची में 'जय महा काली' ऐसे समय में शामिल किया है जब टीएमसी ने बीजेपी पर बाहरी लोगों की पार्टी होने का आरोप लगाया जो बंगाल की संस्कृति नहीं समझते। 

विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में भाजपा का प्रचार तब तक अधूरा रहेगा जब तक टीएमसी सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती और भगवा पार्टी के नेतृत्व में नयी सरकार नहीं बन जाती। 

लोकसभा चुनावों के बाद भी बीजेपी और ममता बनर्जी एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। बीते महीनें दो बार उनके सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए जिसके बाद ममता ने नाराजगी भी जाहिर की थी। 

Web Title: TMC leader Abhishek Banerjee jibe on BJP's new slogan, saying that Ram's TRP has gone down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे