TMC ने की ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन की कमान सौंपने की मांग, बताया गठबंधन के नेतृत्व के लिए ‘सबसे उपयुक्त’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2024 09:56 PM2024-12-08T21:56:00+5:302024-12-08T21:59:52+5:30

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि वह इस पद के लिए ‘‘सबसे उपयुक्त’’ हैं क्योंकि वह एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बार-बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त दी हैं।

TMC demands to hand over the command of 'India' alliance to Mamata Banerjee, said she is 'most suitable' to lead the alliance | TMC ने की ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन की कमान सौंपने की मांग, बताया गठबंधन के नेतृत्व के लिए ‘सबसे उपयुक्त’

TMC ने की ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन की कमान सौंपने की मांग, बताया गठबंधन के नेतृत्व के लिए ‘सबसे उपयुक्त’

Highlightsममता बनर्जी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया थाउन्होंने संकेत दिया कि यदि उन्हें अवसर मिले तो वह गठबंधन की कमान संभालने को तैयार हैं

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन की कमान सौंपने की मांग की। पार्टी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि वह इस पद के लिए ‘‘सबसे उपयुक्त’’ हैं क्योंकि वह एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बार-बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त दी हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी जिसका गठबंधन में घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने समर्थन करते हुए उन्हें एक सक्षम नेता बताया।

वहीं विपक्षी गठबंधन के एक अन्य घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने इस संबंध में आम सहमति पर जोर दिया। यादव ने रविवार को कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें ममता बनर्जी के नेतृत्व करने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि भाजपा विरोधी गठबंधन में कई वरिष्ठ राजनेता हैं, एक साथ बैठकर नेता चुनने पर सामूहिक निर्णय लेने की आवश्यकता है।’’ 

बनर्जी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने शनिवार को कहा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त करने का अधिकार है। उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह देश की एक सक्षम नेता हैं और उन्हें यह कहने का अधिकार है। उन्होंने संसद में जो सांसद भेजे हैं, वे मेहनती और जागरूक हैं।’’ 

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया और संकेत दिया कि यदि उन्हें अवसर मिले तो वह गठबंधन की कमान संभालने को तैयार हैं। आजाद ने एक वीडियो बयान में कहा कि इन दिनों ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस)गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता के मुद्दे पर चर्चा चल रही है। 

उन्होंने कहा, ‘‘वरिष्ठतम शरद पवार जी सहित वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा है कि ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता बनाया जाना चाहिए।’’ तृणमूल सांसद ने कहा, ‘‘परिवर्तन की जरूरत है। ममता बनर्जी एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बार-बार भाजपा और (प्रधानमंत्री नरेन्द्र)मोदी जी को हराया है और हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में भाजपा को बंगाल से बाहर कर दिया गया।’’ 

आजाद ने कहा, ‘‘उनके पास काफी अनुभव है, उन्होंने खुद कहा है कि उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो वह गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हैं। वह सांसद, केंद्रीय मंत्री रही हैं और 2011 से वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता बनाया जाए। अपने अनुभव के कारण वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं।’’ 

इनपुट - भाषा एजेंसी

Web Title: TMC demands to hand over the command of 'India' alliance to Mamata Banerjee, said she is 'most suitable' to lead the alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे