महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए गए विवादित बयान की टीएमसी ने की कड़ी निंदा, कहा- पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती

By रुस्तम राणा | Published: July 5, 2022 06:41 PM2022-07-05T18:41:48+5:302022-07-05T18:48:31+5:30

टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि देवी काली पर व्यक्त किए गए महुआ मोइत्रा के विचार उनके निजी विचार हैं जो पार्टी द्वारा किसी भी रूप में समर्थित नहीं हैं।

TMC condemns its MP Mahua Moitra's comments on Goddess Kali says "not endorsed by the party | महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए गए विवादित बयान की टीएमसी ने की कड़ी निंदा, कहा- पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती

महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए गए विवादित बयान की टीएमसी ने की कड़ी निंदा, कहा- पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती

Highlightsपार्टी की ओर कहा गया कि TMC इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती हैमोइत्रा के मां काली पर दिए गए विवादित बयान को पार्टी ने बताया उनके निजी विचार

कोलकाता: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पार्टी सांसद के उस बयान से पल्ला झाड़ लिया है, जिसमें उन्होंने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में मां काली को लेकर विवादित टिप्पणी की है। साथ ही पार्टी ने अपने सांसद के बयान की कड़ी निंदा भी की है।

मंगलवार को पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई। टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि देवी काली पर व्यक्त किए गए महुआ मोइत्रा के विचार उनके निजी विचार हैं जो पार्टी द्वारा किसी भी रूप में समर्थित नहीं हैं। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।

मां काली पर महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था?

दरअसल, इस समय ईश निंदा विवाद को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है। नुपूर शर्मा विवाद थमा नहीं है कि इस बीच मां काली का एक विवादित पोस्टर ताजा चर्चा का मुद्दा बन गया है। इसी मुद्दे पर एक टीवी कार्यक्रम में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर विवादित बयान दे डाला।

मोइत्रा ने कहा कि वह मां काली को मांस खाने और शराब पीने वाली देवी की तरह देखती हैं। देवी काली के सिगरेट पीने वाले पोस्‍टर पर मोइत्रा का कहना है कि यह किसी के नजरिए पर तय करता है कि वो अपने भगवान को कैसे देखता है। 

बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 के दूसरे दिन मंगलवार को महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर कहा था- 'काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है।'

Web Title: TMC condemns its MP Mahua Moitra's comments on Goddess Kali says "not endorsed by the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे