'डिवाइडर इन चीफ' के बाद अब टाइम मैगजीन ने नरेंद्र मोदी को बताया 'देश जोड़ने वाला नेता'

By धीरज पाल | Published: May 29, 2019 12:58 PM2019-05-29T12:58:19+5:302019-05-29T12:58:19+5:30

इससे पहले अमेरिकी न्यूज पत्रिका 'टाइम' ने अपने कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को जगह दी थी। टाइम मैगजीन ने मोदी की तस्वीर के साथ हेडलाइन दी थी- 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ' (भारत को बांटने वालों के प्रमुख)।

time magazine says 'Modi Has United India' about pm narendra modi after lok sabha election | 'डिवाइडर इन चीफ' के बाद अब टाइम मैगजीन ने नरेंद्र मोदी को बताया 'देश जोड़ने वाला नेता'

'डिवाइडर इन चीफ' के बाद अब टाइम मैगजीन ने नरेंद्र मोदी को बताया 'देश जोड़ने वाला नेता'

Highlightsलोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद टाइम मैग्जीन ने पीएम नरेंद्र मोदी को भारत को जोड़ने वाला नेता बताया है। टाइम वेबसाइट पर 'Modi Has United India Like No Prime Minister in Decades' छपे आर्टिकल को मनोज लाडवा ने लिखा है।

17वीं लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत के बाद मशहूर अमेरिकी पत्रिका 'टाइम' ने अपने एक लेख में भारतीय प्रधानमंत्री को 'देश जोड़ने वाला' नेता बताया है। लोकसभा चुनाव से पहले 'टाइम' में पीएम मोदी के बारे में लेख छपा था जिसमें उन्हें  'डिवाइडर इन चीफ यानी 'तोड़ने वाला नेता' कहा गया था। 

बहरहाल, अब मंगलवार (28 मई) को 'टाइम' वेबासइट पर छपी 'Modi Has United India Like No Prime Minister in Decades' यानी दशकों में जो कोई अन्य प्रधानमंत्री नहीं कर सका आर्टिकल को मनोज लाडवा ने लिखा है। 

लेखक मनोज ने पीएम मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते लिखा कि दशकों से चले आ रहे जातिवाद को खत्म करने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है और उन्हें एकजुट करके उनका वोट प्राप्त किया है। मोदी ने पिछड़ी जाति के लोगों को उनके हक में दिलाने में सफल हुए हैं। उन्होंने लिखा कि वहीं, वेस्टर्न मीडिया अभी भी नरेंद्र मोदी को अगड़ी जाति के नेता के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहा था। 

इससे पहले अमेरिकी न्यूज पत्रिका 'टाइम' ने अपने कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को जगह दी थी। टाइम मैगजीन ने मोदी की तस्वीर के साथ हेडलाइन दी थी- 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ' (भारत को बांटने वालों के प्रमुख)।

टाइम मैगजीन ने अपने इस खास अंक में, 'क्या विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक बार फिर मोदी सरकार को पांच साल देगा?' की हेडलाइन से भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर विशेष स्टोरी छापी थी। पत्रिका के इस कवर स्टोरी में पत्रकार आतिश तसीर तुर्की, ब्राजील, ब्रिटेन, अमेरिका और भारत के लोकतंत्र व्यवस्था में 'लोकप्रियता' के बढ़ते वर्चस्व के बारे में बात कर रहे हैं। 

Web Title: time magazine says 'Modi Has United India' about pm narendra modi after lok sabha election