Corona: देशभर में अबतक 34 हजार से ज्यादा मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ी, नौ हजार से अधिक को वेंटिलेटर पर रखा गया

By सुमित राय | Published: July 3, 2020 05:21 AM2020-07-03T05:21:37+5:302020-07-03T05:32:59+5:30

भारत में अब तक 6.04 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 34,450 मरीजों को आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ी है।

Till now more than 34 thousand patients have needed ICU, more than nine thousand have been put on ventilator | Corona: देशभर में अबतक 34 हजार से ज्यादा मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ी, नौ हजार से अधिक को वेंटिलेटर पर रखा गया

देशभर में अबतक 34 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में सिर्फ 34450 कोरोना मरीजों को आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ी है।देश में 37,505 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और 9,272 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और गुरुवार तक देशभर में कोरोना वायरस के छह लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि ज्यादातर लोग ठीक हो रहे हैं और इनमें से सिर्फ 34,450 मरीजों को आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ी, जबकि 37,505 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और 9,272 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि 2,26,947 सक्रिय मामलों में से बुधवार के 2.63 फीसदी की तुलना में गुरुवार (शाम छह बजे तक) 2.53 फीसदी मरीज आईसीयू में थे। इसी तरह बुधवार को 0.44 प्रतिशत की तुलना में बृहस्पतिवार को 0.45 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर थे। गुरुवार को 3.07 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। बुधवार को यह प्रतिशत 3.13 थी।

भारत में 6.04 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 604641 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 17834 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 359859 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। भारत में कोरोना के 226947 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।

भारत में 604641 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्क तस्वीर)
भारत में 604641 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्क तस्वीर)

महाराष्ट्र से सामने आए हैं कोविड-19 के सबसे ज्याद मामले

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 1.86 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "गुरुवार को राज्य में 6330 नए मामले सामने आए, जबकि 8018 लोग ठीक हुए औऔर 125 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 186626 हो गई है, जिसमें 101172 डिस्चार्ज और 8178 मौतें शामिल हैं।"
(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: Till now more than 34 thousand patients have needed ICU, more than nine thousand have been put on ventilator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे