धर्मशाला स्थित निर्वासित संसद के चुनाव के लिये 26 देशों में तिब्बतियों ने मतदान किया

By भाषा | Published: April 11, 2021 03:49 PM2021-04-11T15:49:59+5:302021-04-11T15:49:59+5:30

Tibetans voted in 26 countries for the election of the exiled parliament in Dharamshala | धर्मशाला स्थित निर्वासित संसद के चुनाव के लिये 26 देशों में तिब्बतियों ने मतदान किया

धर्मशाला स्थित निर्वासित संसद के चुनाव के लिये 26 देशों में तिब्बतियों ने मतदान किया

धर्मशाला, 11 अप्रैल भारत समेत 26 देशों में रह रहे तिब्बतियों ने रविवार को धर्मशाला स्थित निर्वासित संसद के आम चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया। इस चुनाव के जरिये सिकयोंग (अध्यक्ष) का चुनाव किया जाएगा।

तिब्बती निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी वांगडु सेरिंग ने कहा कि मतदाता केन्द्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) यानी निर्वासित तिब्बती संसद के 45 सदस्यों का चुनाव करेंगे।

भारत समेत दुनियाभर में लगभग 1.3 लाख तिब्बती निर्वासित जीवन जी रहे हैं। तिब्बत की निर्वासित सरकार 14 मई को अपने प्रमुख का चुनाव करेगी।

वांगडु सेरिंग ने कहा कि सीटीए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये दो उम्मीदवार पेंपा सेरिंग और ओकातंग केलसंग दोरजी मैदान में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tibetans voted in 26 countries for the election of the exiled parliament in Dharamshala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे