उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश

By भाषा | Published: July 22, 2021 03:48 PM2021-07-22T15:48:27+5:302021-07-22T15:48:27+5:30

Thunderstorm and rain in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश

लखनऊ, 22 जुलाई मानसून के कारण बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।

मौसम विभाग द्वारा आज जारी बयान के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई और राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े। लखीमपुर खीरी, आंबेडकर नगर, बरेली, सहारनपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, सीतापुर, झांसी, बलिया, महोबा, वाराणसी, बांदा, आगरा, अलीगढ़ और रायबरेली में बारिश की सूचना है।

विभाग ने पश्चिम उप्र में कई स्थानों पर और पूर्वी उप्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

विभाग ने चेतावनी दी कि शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और पश्चिमी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 24 जुलाई को पश्चिमी उप्र में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thunderstorm and rain in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे