जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता के मुद्दे पर विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने ली शपथ

By भाषा | Published: August 7, 2018 12:54 PM2018-08-07T12:54:32+5:302018-08-07T12:54:32+5:30

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा से इस मुद्दे पर सोमवार को मुलाकात की और केंद्र के फैसले पर अपना विरोध जताया।

Three Supreme Court judges sworn in on controversy over Justice Joseph's seniority issue | जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता के मुद्दे पर विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने ली शपथ

जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता के मुद्दे पर विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने ली शपथ

नई दिल्ली, 7 अगस्त: न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली। केंद्र की ओर से अधिसूचित वरिष्ठता क्रम के आधार पर उन्होंने शपथ ग्रहण की। प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष में शपथ समारोह सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ। सबसे पहले न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी फिर न्यायमूर्ति विनीत सरन और अंत में न्यायमूर्ति के एम जोसेफ ने शपथ ग्रहण की।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने न्यायाधीशों, अधिकारियों और वकीलों से भरे कक्ष में तीनों न्यायमूर्तियों को शपथ दिलाई। तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 25 हो गई है। उच्चतम न्यायालय में अधिकतम 31 न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा सकती है। इससे पहले न्यायामूर्ति बनर्जी मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश थीं, न्यायामूर्ति सरन ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायामूर्ति जोसेफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा से इस मुद्दे पर सोमवार को मुलाकात की और केंद्र के फैसले पर अपना विरोध जताया। उधर, इस मुद्दे की गूंज लोकसभा में भी सुनाई पड़ी। न्यायमूर्ति जोसफ को दो अन्य न्यायाधीशों के साथ कल सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ लेनी है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Three Supreme Court judges sworn in on controversy over Justice Joseph's seniority issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे