RAS 2021: किसान परिवार की तीन बेटियां बनीं आरएएस अधिकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2021 06:29 PM2021-07-15T18:29:57+5:302021-07-15T18:38:39+5:30

किसान सहदेव सहारन की बेटियां, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी हैं। सहारन ने आठवीं तक पढ़ाई की, जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी ने कोई शिक्षा नहीं ली है।

Three sisters crack RAS 2018 exam Daughters of a farmer Sahadev Saharan Hanumangarh Rajasthan | RAS 2021: किसान परिवार की तीन बेटियां बनीं आरएएस अधिकारी

सहारन की बड़ी बेटी रोमा ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2010 में पास की थी।

Highlightsओबीसी कैटेगरी में अंशू ने 32वां रैंक प्राप्त किया है।ऋतु ने 96वां और सुमन ने 98वां रैंक प्राप्त किया हैं।दो बड़ी बहनें पहले से ही राजस्थान लोक सेवा अधिकारी हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के नतीजे हनुमानगढ़ जिले के किसान सहदेव सहारन के लिए तिगुनी खुशी लेकर आया है। 

परीक्षा के नतीजे आते ही किसान सहारन की तीन बेटियां अंशू, ऋतु और सुमन ने RAS अधिकारी अपनी दोनों बहनों का साथ पा लिया हैं। किसान सहदेव सहारन की अब पांचों बेटियां राजस्थान लोक सेवा आयोग की अधिकारी बन गईं हैं।

सहारन खुद 8वीं तक पढ़े हैं, जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी पढ़ना-लिखना नहीं जानती। हाल में घोषित रिजल्ट में ओबीसी कैटेगरी में अंशू ने 32वां रैंक प्राप्त किया है जबकि ऋतु ने 96वां और सुमन ने 98वां रैंक प्राप्त किया हैं।

सहारन की बड़ी बेटी रोमा ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2010 में पास की थी, वह अपने घर में पहली RAS अधिकारी थीं। वर्तमान में वह झुंझुनूं जिले में खंड विकास अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं। दूसरी बहन मंजू 2017 में RAS अधिकारी बनीं और इस वक्त हनुमानगढ़ में ही सहकारिता विभाग में तैनात हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने भी RAS नतीजों के बाद टॉपर्स को शुभकामनाएं दीं, गहलोत ने उम्मीद जताई कि पास हुए परीक्षार्थी राज्य की सेवा में तत्पर रहेंगे।भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने तीनों बहनों की सफलता पर खुशी जताते हुए सहारन परिवार को ट्विटर पर बधाई दी।

Web Title: Three sisters crack RAS 2018 exam Daughters of a farmer Sahadev Saharan Hanumangarh Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे