महाराष्ट्र के शाहपुर में 'निर्वाण' प्राप्ति के लिए तीन लोगों ने मौत को गले लगाया थाः पुलिस

By भाषा | Published: November 22, 2020 10:20 PM2020-11-22T22:20:24+5:302020-11-22T22:20:24+5:30

Three people embraced death to achieve 'Nirvana' in Shahpur, Maharashtra: Police | महाराष्ट्र के शाहपुर में 'निर्वाण' प्राप्ति के लिए तीन लोगों ने मौत को गले लगाया थाः पुलिस

महाराष्ट्र के शाहपुर में 'निर्वाण' प्राप्ति के लिए तीन लोगों ने मौत को गले लगाया थाः पुलिस

ठाणे, 22 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले की शाहपुर तहसील तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद रविवार को कहा कि उन्होंने इस विश्वास के चलते जान दी कि उन्हें मरने के बाद 'निर्वाण' प्राप्त होगा।

शाहपुर में दो दिन पहले तीन लोगों के शव पेड़ पर लटके मिले थे।

एक अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति भी उन तीनों के साथ आत्महत्या करने जा रहा था , लेकिन अंतिम क्षणों में उसने अपना इरादा बदल दिया।

अधिकारी ने कहा, ''खारदी गांव के निवासियों नितिन बेरे (35), महेन्द्र दुबेले (30) और मुकेश धावत (22) ने 14 नवंबर को अमावस्या की रात तीन साड़ियों का इस्तेमाल करके पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। एक और व्यक्ति इस योजना में शामिल था, लेकिन अंतिम क्षणों में उसने अपना इरादा बदल दिया।''

उन्होंने कहा, ''बेरे ने तीनों को आश्वस्त किया था कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें निर्वाण की प्राप्ति होगी। इसके बाद उन्होंने चांदे गांव के नजदीक जंगल में साड़ी का फंदा बनाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।''

अधिकारी ने कहा कि इससे पहले उन्होंने उसी पेड़ के नीचे शराब भी पी थी। शुक्रवार को उनके शव बरामद हुए थे।

पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और किसी भी प्रकार के संदेह से इनकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people embraced death to achieve 'Nirvana' in Shahpur, Maharashtra: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे