दिल्ली में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 9, 2021 12:50 AM2021-05-09T00:50:29+5:302021-05-09T00:50:29+5:30

Three people arrested for black marketing of oxygen concentrators in Delhi | दिल्ली में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ मई पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान भरत अग्रवाल (42), इशांत गोसेन (31) और रामबीर सिंह (29) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों के पास से 19 आयातित ऑक्सीजन सांद्रक, तीन कार और 7.80 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्विजा गोयल ने कहा, ''पुलिस ने बृहस्पतिवार को जनकपुरी जिला केंद्र की पार्किंग के पास जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया।''

आरोपी यह जानते हुए कि ऑक्सीजन सांद्रक की कीमत 30 से 50 हजार रुपये के करीब होती है, उसे 1,30,000 रुपये के हिसाब से बेच रहे थे।

वहीं, एक अन्य घटना में दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के बहाने लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी रणविजय के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested for black marketing of oxygen concentrators in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे