ब्रिटेन से केरल आए तीन और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित

By भाषा | Published: January 14, 2021 11:43 PM2021-01-14T23:43:30+5:302021-01-14T23:43:30+5:30

Three more people who came to Kerala from Britain infected with new form of corona virus | ब्रिटेन से केरल आए तीन और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित

ब्रिटेन से केरल आए तीन और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित

तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी ब्रिटेन से केरल आए तीन और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि अभी तक राज्य में नौ लोग वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।

मंत्री ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तीन नए मामलों में से दो कन्नूर और एक पट्टनमथिट्टा जिले से है।

राज्य में कोविड-19 के 5,490 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,337 लोग इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 8,31,259 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 7,61,154 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

फिलहाल कोविड-19 के 66,503 मरीजों का राज्य में इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटे में 67,712 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण की दर 8.11 प्रतिशत है। अभी तक राज्य में कुल 86,88,585 नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three more people who came to Kerala from Britain infected with new form of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे