झारखंड में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत, 251 नये मामले सामने आए

By भाषा | Published: November 19, 2020 01:12 AM2020-11-19T01:12:07+5:302020-11-19T01:12:07+5:30

Three more patients died due to Kovid-19 in Jharkhand, 251 new cases reported | झारखंड में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत, 251 नये मामले सामने आए

झारखंड में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत, 251 नये मामले सामने आए

रांची, 18 नवंबर झारखंड में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में अबतक इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 934 हो गयी है।

वहीं, संक्रमण के 251 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,742 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार रात जारी रिपोर्ट में उपरोक्त जानकारी के साथ बताया गया कि अबतक सामने आए कुल 1,06,742 संक्रमितों में से 1,03,171 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

विभाग ने बताया कि इस समय 2,637 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 934 अन्य की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटे में राज्य में तीन संक्रमितो की मौत हुई जिनमें से धनबाद, देवघर और जामताड़ा के एक-एक मरीज शामिल हैं।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में कुल 19,786 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 251 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में से रांची के 70, बोकारो के 53, तथा धनबाद के 29 मरीज शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three more patients died due to Kovid-19 in Jharkhand, 251 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे