लॉकडाउन में घर लौट रहे तीन प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, 14 घायल

By भाषा | Published: May 16, 2020 05:41 AM2020-05-16T05:41:56+5:302020-05-16T05:41:56+5:30

इस हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से पिकअप में सवार 12 मजदूर और दो ट्रक वाले शामिल हैं।

Three migrant laborers returning home in lockdown died in road accident, 14 injured | लॉकडाउन में घर लौट रहे तीन प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, 14 घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोविड—19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से अपने घर गृह राज्य उत्तर प्रदेश लौट रहे तीन प्रवासी मजदूरों की मध्यप्रदेश के गुना के पास आगरा—मुंबई राष्टीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में शुक्रवार शाम को मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। गुना जिले के पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने 15 प्रवासी मजदूरों से भरे एक पिकअप बैन को सामने से टक्कर मारी और इसके बाद पिकअप बैन के पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।

कोविड—19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से अपने घर गृह राज्य उत्तर प्रदेश लौट रहे तीन प्रवासी मजदूरों की मध्यप्रदेश के गुना के पास आगरा—मुंबई राष्टीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में शुक्रवार शाम को मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये।

गुना जिले के पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने 15 प्रवासी मजदूरों से भरे एक पिकअप बैन को सामने से टक्कर मारी और इसके बाद पिकअप बैन के पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में पिकअप बैन में सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

इस हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से पिकअप में सवार 12 मजदूर और दो ट्रक वाले शामिल हैं। नायक ने बताया कि घायलों को गुना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर रूप से पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान महेश प्रजापति :35:, प्रमोद पाल :24: एवं दीपक प्रजापति :34: के रूप में की गई है। इनमें से दो उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे, जबकि एक आजमगढ़ का निवासी था। 

बंगाल से ओडिशा पैदल लौट रहे एक प्रवासी श्रमिक की मौत

लॉकडाउन के दौरान कोलकाता से ओडिशा के ककाटपुर स्थित अपने मूल निवास स्थान, पैदल लौट रहे 56 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक यहां रास्ते में शुक्रवार को अचेत होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर जलेश्वर के पास लक्ष्मणनाथ जांच द्वार से गुजरने के बाद वह अचानक अचेत हो गया।

उन्होंने बताया कि श्रमिक को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह बंगाल से पुरी जिले में ककाटपुर स्थित अपने पैतृक गांव पैदल ही लौट रहा था। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके गांव भेजा जाएगा।

Web Title: Three migrant laborers returning home in lockdown died in road accident, 14 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे