जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मालवाहक वाहनों के खाई में गिरने से तीन की मौत

By भाषा | Published: September 5, 2020 04:54 PM2020-09-05T16:54:58+5:302020-09-05T16:54:58+5:30

Three died as two cargo vehicles fell into a ditch on Jammu-Srinagar National Highway | जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मालवाहक वाहनों के खाई में गिरने से तीन की मौत

यह ट्रक जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था और तीनों सवार पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के निवासी थे। 

Highlightsकश्मीर जा रहे दो मालवाहक वाहनों के जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिर गए इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को कश्मीर जा रहे दो मालवाहक वाहनों के जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर जा रहे मुर्गियों से भरे मिनी ट्रक के सुबह चार बज कर करीब 40 मिनट पर डिगडोल के पास 400 फुट गहरी खाई में गिरने से 32 वर्षीय चालक रुफ अहमद और सहयात्री मोहम्मद उस्मान की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे में बड़ी संख्या में मुर्गियों की भी जान चली गई। अधिकारी ने कहा कि रामसू के मागरकोट गांव के रहने वाले दोनों मृतकों के शवों को बरामद कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया।

एक अन्य दुर्घटना में, माल से लदा एक ट्रक बनिहाल के पास चामलवास में 100 फुट से अधिक गहरी खाई में गिर गया जिससे एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई और चालक सहित दो अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि यह ट्रक भी जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था और तीनों सवार पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के निवासी थे। 

Web Title: Three died as two cargo vehicles fell into a ditch on Jammu-Srinagar National Highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे