नागपुर में कोरोना वायरस से जुड़ा फेक वीडियो फैलाने वाले तीन गिरफ्तार

By फहीम ख़ान | Published: March 27, 2020 01:34 PM2020-03-27T13:34:19+5:302020-03-27T13:44:30+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 130 मामले सामने आए हैं जबकि इस कोविड-19 से 4 लोगों की मौत सामने आई है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या को नागपुर में एक वीडियो वायरल हो गया जो फेक निकला. पुलिस ने फेक वीडियो फैलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Three arrested for spreading fake video related to corona virus in Nagpur | नागपुर में कोरोना वायरस से जुड़ा फेक वीडियो फैलाने वाले तीन गिरफ्तार

लोकमत फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर में 27 मार्च को 4 लोग को पॉजिटिव पाया गया है, इसके साथ ही शहर में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 9 हो गई हैमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले पुणे में आए हैं.

नागपुर: कोरोना वायरस के संक्रमित लोगो की संख्या नागपुर में 59 होने की अफवाह फैलाने के लिए हाल में एक वीडियो वायरल किया गया था। इस वीडियो में दो डॉक्टरों के बीच बातचीत दिखा कर ये दावा किया गया था कि नागपुर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। इस मामले में नागपुर साइबर सेल की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें जय गुप्ता (37), अमित पारधी (38), और दिव्यांशु मिश्रा (33) शामिल है। इस फर्जी वीडियो की अफवाह से नागपुर सहित सभी जगह लोग काफी डर गए थे।

नागपुर में कोरोना के और 4 नए पॉजिटिव मिले

कोरोना वायरस को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के खबर है कि नागपुर में शुक्रवार को और 4 नए पॉजिटिव पाए गए है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पांचवां व्यक्ति कोरोना के संक्रमण का पॉजिटिव पाया गया था। इसी 42 वर्षीय शख्स के परिवार के सदस्य आज पॉजिटिव बताए गए है।  

दिल्ली से यात्रा कर नागपुर लौटे इस शख्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिजनों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी है। इसी के साथ अब नागपुर में कोरोना मरीजो की संख्या 9 पर पहुंच गई है। उधर विदर्भ के गोंदिया जिले में भी एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। विदर्भ में अब पॉजिटिव की संख्या 14 हो गयी है

Web Title: Three arrested for spreading fake video related to corona virus in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे