उत्तराखंड CM रावत के फोन पर पर मिली 'हर की पौड़ी' को बम से उड़ाने की धमकी, घाटी में सुरक्षाबल तैनात

By भाषा | Published: November 11, 2019 04:38 PM2019-11-11T16:38:15+5:302019-11-11T16:38:15+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर नौ नवंबर को किसी व्यक्ति ने फोन किया और हरिद्वार में मुख्य स्नान घाट ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकी दी ।

Threat to bomb 'Har Ki Pauri' on uttrakhand CM Trivendra Singh Rawat's phone | उत्तराखंड CM रावत के फोन पर पर मिली 'हर की पौड़ी' को बम से उड़ाने की धमकी, घाटी में सुरक्षाबल तैनात

यह फोन मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने उठाया ।

Highlightsमुख्यमंत्री रावत के फोन पर ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकीमामला दर्ज कराए जाने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर हरिद्वार में ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकी दी है । हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णा राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के मोबाइल फोन पर नौ नवंबर को किसी व्यक्ति ने फोन किया और हरिद्वार में मुख्य स्नान घाट ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फोन मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने उठाया । उन्होंने कल इस संबंध में मामला दर्ज कराया जिसके बाद जांच शुरू कर दी गयी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमकी के बाद ‘हर की पौड़ी’ के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ी दी गयी है और हरिद्वार रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अन्य घाटों पर भी सुरक्षाबल तैनात हैं तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही है । 

Web Title: Threat to bomb 'Har Ki Pauri' on uttrakhand CM Trivendra Singh Rawat's phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे