सर्बिया में पर्यावरण बचाओ रैली में हजारों लोग जुटे

By भाषा | Published: April 10, 2021 10:33 PM2021-04-10T22:33:44+5:302021-04-10T22:33:44+5:30

Thousands of people gathered to save environment rally in Serbia | सर्बिया में पर्यावरण बचाओ रैली में हजारों लोग जुटे

सर्बिया में पर्यावरण बचाओ रैली में हजारों लोग जुटे

बेलग्रेड, 10 अप्रैल (एपी) सर्बिया में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और पर्यावरण संबंधी अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।

राजधानी बेलग्रेड में सर्बिया की संसद के बाहर हजारों लोग जमा हुए। इसके आयोजकों का कहना है कि यूरोपीय संघ में शामिल होने के इच्छुक इस देश में पर्यावरण को वृहद स्तर पर नुकसान पहुंचाया गया है। कोविड-19 के बीच हुए इस प्रदर्शन में कुछ लोग ही मास्क पहने नजर आए।

सर्बिया पर्यावरण संबंधी बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहा है, जिसमें कचरे का सही तरीके से प्रबंधन न हो पाना और खराब गुणवत्ता के कोयले की वजह से वायु प्रदूषण का बढ़ना समेत कई कारक हैं। नदियां जहरीले औद्योगिक कचरों की वजह से प्रदूषित हो चुकी हैं। बेलग्रेड समेत अन्य शहरों में बेहतर सीवेज प्रणाली और कचरा जल प्रबंधन प्रणाली की स्थिति अच्छी नहीं है।

सर्बिया की नदियों पर बन रहे छोटे बिजली संयंत्रों का विरोध करने वाले एक आंदोलन से जुड़े व्यक्ति अलेक्जेंडर जोवानोविक ने कहा, ‘‘ हम यहां रोजाना हमारी नदियों और प्रकृति को तबाह करने वालों को ‘ना’ कहने आये हैं।’’

प्रदर्शनकारी ‘भ्रष्टाचार और अपराध खत्म करो, न कि जंगल’, ‘जल ही जीवन है’ और ‘ पेड़ लगाएं’ जैसी तख्तियां अपने हाथों में थामे थे।

इस रैली से घंटों पहले सर्बिया के पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सर्बिया की ये दिक्कतें नई नहीं है और सरकार प्रदूषण के दीर्घकालीन समाधान के लिए कई परियोजनाएं शुरू कर चुकी है। बाद में पर्यावरण मंत्री इरेना वुजोविक ने इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands of people gathered to save environment rally in Serbia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे