भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई, अगस्त में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है : अमेरिकी दूतावास

By भाषा | Published: June 16, 2021 01:17 AM2021-06-16T01:17:31+5:302021-06-16T01:17:31+5:30

Thousands of Indian students have taken visa 'appointments' in July, August: US Embassy | भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई, अगस्त में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है : अमेरिकी दूतावास

भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई, अगस्त में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है : अमेरिकी दूतावास

नयी दिल्ली, 15 जून अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को बताया कि हजारों की संख्या में भारतीय छात्रों ने जुलाई और अगस्त के महीने में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है।

एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने रविवार को कहा था कि भारत में अमेरिकी मिशन जुलाई और अगस्त के महीने में जितना संभव हो उतनी संख्या में छात्रों के वीजा आवेदन को शामिल करने और उनकी वैध यात्रा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘14 जून से हजारों की संख्या में भारतीय छात्रों ने जुलाई-अगस्त में छात्र वीजा के लिए ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है। हजारों की संख्या में ‘अप्वाइंटमेंट’ उपलब्ध हैं और हम आने वाले सप्ताहों में और हजारों मौके उपलब्ध कराएंगे।’’

उसने कहा, ‘‘ऐसे में जबकि हम तकनीकी समस्या दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, हम आपके धीरज की प्रशंसा करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands of Indian students have taken visa 'appointments' in July, August: US Embassy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे