नोएडा हवाई अड्डे की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोग जेवर पहुंचे

By भाषा | Published: November 25, 2021 09:17 PM2021-11-25T21:17:45+5:302021-11-25T21:17:45+5:30

Thousands arrive at Jewar to attend the foundation stone ceremony of Noida Airport | नोएडा हवाई अड्डे की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोग जेवर पहुंचे

नोएडा हवाई अड्डे की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोग जेवर पहुंचे

नोएडा (उप्र), 25 नवंबर ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की आधारशिला कार्यक्रम को देखने के लिए बृहस्पतिवार को हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट सहयोगी इस कार्यक्रम में शमिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और आस पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और आगंतुकों की ‘जन सभा’ इलाके में प्रवेश के पहले तलाशी भी ली गई।

स्थानीय लोगों के अलावा बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़ और आगरा से हजारों लोग ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से जेवर पहुंचे। प्रधानमंत्री के आने से पहले कई युवकों ने लाउड स्पीकर लगाने के लिए ‘जन सभा’ पंडाल में बनाए गए खंभों पर चढ़ने की कोशिश की।

भारतीय जनता पार्टी के नेता और जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में सैकड़ों समर्थक कार्यक्रम स्थल पहुंचे। सिंह ने भूमि अधिग्रहण पर किसानों के साथ बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विधायक ने खुद ट्रैक्टर चलाया जबकि लोग मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर और बसों पर सवार होकर उनके पीछे-पीछे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे , जहां पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी के कर्मियों को तैनात किया गया था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बुधवार को कार्यक्रम की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। सभी पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई और निर्देश दिया गया कि वे किसी भी आगंतुक को आग्नेयास्त्र, शराब या काले झंडे आदि ले जाने की अनुमति न दें।''

प्रवक्ता ने कहा, ''प्रवेश स्थलों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे किसी भी व्यक्ति को बिना तलाशी के प्रवेश की अनुमति न दें। सभी अधिकारियों को कार्यक्रम से चार घंटे पहले ड्यूटी पर पहुंचने और शाम छह बजे तक रुकने के लिए कहा गया था।''

करीब 1,330 एकड़ भूभाग में फैले इस हवाईअड्डे से सितंबर, 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

शुरुआत में जेवर हवाअड्डे पर दो हवाई पट्टियां चालू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands arrive at Jewar to attend the foundation stone ceremony of Noida Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे