पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा- निर्भया मामले के आरोपियों को मारने का ख्याल भी नहीं आया

By भाषा | Published: December 6, 2019 06:15 PM2019-12-06T18:15:38+5:302019-12-06T18:20:35+5:30

निर्भया कांडः 16 दिसंबर 2012 को 23 साल की छात्रा के साथ वीभत्स तरीके से सामूहिक बलात्कार किया गया था। पीड़िता ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

Thought of killing accused never struck says Ex police officer who handled Nirbhaya case | पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा- निर्भया मामले के आरोपियों को मारने का ख्याल भी नहीं आया

File Photo

दिल्ली में साल 2012 में निर्भया से सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के वक्त पुलिस आयुक्त रहे नीरज कुमार ने कहा कि आरोपियों को मारने का ख्याल उनके दिमाग में कभी नहीं आया। कुमार ने फोन पर बताया, ‘‘ उस वक्त बहुत दबाव था, लेकिन उन्हें (आरोपियों को) मारने का ख्याल कभी नहीं आया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लोग हमें संदेश भेजकर कह रहे थे कि आरोपियों को भूखे शेरों के सामने फेंक दो। लेकिन हमने कानून का पालन किया।’’ कुमार ने निर्भया मामले को संभाला था।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को 23 साल की छात्रा के साथ वीभत्स तरीके से सामूहिक बलात्कार किया गया था। पीड़िता ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पीड़िता के साथ इतनी क्रूरता बरती गई थी कि पूरा देश हिल गया था। इसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

Web Title: Thought of killing accused never struck says Ex police officer who handled Nirbhaya case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे