दल बदलने वालों को सिर्फ योग्यता के आधार पर राकांपा में वापस लिया जाएगा : जयंत पाटिल

By भाषा | Published: November 17, 2019 10:23 PM2019-11-17T22:23:58+5:302019-11-17T22:23:58+5:30

Those who change parties will be withdrawn to NCP only on merit: Jayant Patil | दल बदलने वालों को सिर्फ योग्यता के आधार पर राकांपा में वापस लिया जाएगा : जयंत पाटिल

दल बदलने वालों को सिर्फ योग्यता के आधार पर राकांपा में वापस लिया जाएगा : जयंत पाटिल

Highlights चुनाव से पहले NCP को छोड़कर गए थे, उन्हें ‘‘योग्यता’’ के आधार पर पार्टी में शामिल किया जाएगा।पाटिल ने कहा कि चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने वाले कई विधायक पार्टी के संपर्क में हैं।

राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को कहा कि जो लोग विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को छोड़कर गए थे, उन्हें केवल ‘‘योग्यता’’ के आधार पर ही फिर से पार्टी में शामिल किया जाएगा। राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर यहां पार्टी की कोर समिति की बैठक से पहले पत्रकारों से बातचीत में पाटिल ने कहा कि चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने वाले कई विधायक पार्टी के संपर्क में हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा में ‘मेगा भर्ती’ होगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई मेगा-भर्ती नहीं होगी। नेताओं को योग्यता के आधार पर पार्टी में शामिल किया जाएगा। पार्टी में उन्हें शामिल करते समय हमें हर निर्वाचन क्षेत्र से उन युवा नेताओं द्वारा दिखायी वफादारी पर विचार करना होगा, जो हमारे साथ रहे।’’

पाटिल ने बताया कि शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र में सरकार बनाने से संबंधित मुद्दों पर कोर समिति की बैठक में चर्चा होने की संभावना है। छगन भुजबल, अजीत पवार, जितेंद्र आव्हाड, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, सुप्रिया सुले और सुनील तटकरे के बैठक में शामिल होने की संभावना है।

पाटिल ने इस बात से इनकार किया कि इस बात को लेकर राकांपा में मतभेद हैं कि पार्टी को शिवसेना को समर्थन देना चाहिए या भाजपा को। उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम निर्णय शरद पवार लेंगे लेकिन उस पार्टी (भाजपा) के साथ जाने का सवाल ही नहीं है, जिसके खिलाफ राकांपा ने चुनाव लड़ा, ऐसी पार्टी जो वैचारिक रूप से अलग है।’’ 

Web Title: Those who change parties will be withdrawn to NCP only on merit: Jayant Patil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे