एनडीए गठबंधन के ही इस नेता ने अमित शाह को दी धमकी, कहा- भाजपा को 'दफना' देंगे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 10, 2019 09:58 AM2019-01-10T09:58:17+5:302019-01-10T11:41:00+5:30

शिवसेना को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए, शाह ने रविवार को कहा था कि यदि गठबंधन हुआ तो भाजपा अपने सहयोगियों के लिए जीत सुनिश्चित करेगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी.

This leader gave Amit Shah the threat, said, 'bury the BJP' | एनडीए गठबंधन के ही इस नेता ने अमित शाह को दी धमकी, कहा- भाजपा को 'दफना' देंगे

फाइल फोटो

शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने भाजपा को 'दफना' देने की धमकी दी है. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि यदि लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी.

कदम की टिप्पणी इसी संदर्भ में आई है. वर्तमान में केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना के सदस्य कदम ने यह भी कहा कि 2014 के राज्य विधानसभा चुनाव में 'मोदी लहर' के बावजूद कुल 288 में से 63 सीटों पर शिवसेना ने जीत हासिल की थी.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री कदम ने मंगलवार की शाम संवाददाताओं से कहा, ''वे (भाजपा) पांच राज्यों में पहले ही चुनाव हार चुके हैं. न तो महाराष्ट्र में आएं और न ही हमें धमकाएं, वरना हम आपको दफना देंगे. मत भूलिए कि (मोदी) लहर के बावजूद हमने 63 सीटें जीती थीं.''

शिवसेना को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए, शाह ने रविवार को कहा था कि यदि गठबंधन हुआ तो भाजपा अपने सहयोगियों के लिए जीत सुनिश्चित करेगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी.

केंद्र सरकार के सामान्य श्रेणी के गरीबों के लिए नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने संबंधी विधेयक के बारे में पूछे जाने पर कदम ने कहा कि मराठा, धनगर और मुसलमानों के लिए कोटा पहले से ही है. उन्होंने सवाल खड़ा किया,''फिर वे हर किसी को और आरक्षण कैसे दे देंगे? क्या ये निर्णय चुनाव को ध्यान में रखकर लिए जा रहे हैं.''

English summary :
Shiv Sena Leader Ramdas Kadam has threatened the Amit Shah lead BJP party (Bharatiya Janata Party). Recently, BJP national president Amit Shah had said that if the allaince will not be formed before the Lok Sabha elections 2019, then BJP would give a tough fight to his former allied parties.


Web Title: This leader gave Amit Shah the threat, said, 'bury the BJP'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे