केरल के 22वां राज्यपाल बने आरिफ मोह. खान, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

By भाषा | Published: September 6, 2019 03:39 PM2019-09-06T15:39:07+5:302019-09-06T15:39:07+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने कुछ कठिनाइयों के साथ मलयालम में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। मुख्य सचिव टॉम जोस ने पहले राज्य के राज्यपाल के तौर पर खान को नियुक्त करने का राष्ट्रपति का पत्र पढ़ा और उसके बाद रस्मी तौर पर उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।

Thiruvananthapuram: Arif Mohammad Khan takes oath as Governor of Kerala. | केरल के 22वां राज्यपाल बने आरिफ मोह. खान, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

समारोह में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला सहित कई नेता मौजूद थे।

Highlightsखान की पत्नी रेशमा आरिफ ने भी राज भवन सभागार में आयोजित समारोह में भाग लिया। 68 वर्षीय खान राज्यपाल के रूप में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम की जगह लेंगे। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को यहां राज भवन में केरल के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋषिकेश रॉय ने खान को शपथ दिलाई।

उन्हें एक सितंबर को राज्य का 22वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उन्होंने कुछ कठिनाइयों के साथ मलयालम में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। मुख्य सचिव टॉम जोस ने पहले राज्य के राज्यपाल के तौर पर खान को नियुक्त करने का राष्ट्रपति का पत्र पढ़ा और उसके बाद रस्मी तौर पर उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।

समारोह में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, प्रदेश सरकार के मंत्री ई पी जयराजन, टी एम थॉमस इसाक, ए के बालन, के सुरेंद्रन, रामचंद्रन कदनापल्ली और के टी जलील तथा राज्य विधानसभा में भाजपा के एकमात्र विधायक ओ राजगोपाल ने भी भाग लिया।

खान की पत्नी रेशमा आरिफ ने भी राज भवन सभागार में आयोजित समारोह में भाग लिया। सभी मेहमानों ने नव निर्वाचित राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट किये, वहीं जलील को उन्हें दो पुस्तकें उपहार स्वरूप देते हुए देखा गया। 68 वर्षीय खान राज्यपाल के रूप में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम की जगह लेंगे। 

Web Title: Thiruvananthapuram: Arif Mohammad Khan takes oath as Governor of Kerala.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे