झारखंड में सामने आया कोरोना का तीसरा मामला, बोकारो की महिला पाई गई पॉजिटिव, तबलीगी जमात से कनेक्शन 

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2020 06:48 PM2020-04-05T18:48:40+5:302020-04-05T18:48:40+5:30

स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है.

Third case of corona surfaced in Jharkhand, positive woman found in Bokaro, involved in Tablighi Jamaat | झारखंड में सामने आया कोरोना का तीसरा मामला, बोकारो की महिला पाई गई पॉजिटिव, तबलीगी जमात से कनेक्शन 

झारखंड में सामने आया कोरोना का तीसरा मामला, बोकारो की महिला पाई गई पॉजिटिव, तबलीगी जमात से कनेक्शन 

Highlights बांग्लादेश से लौटे इन 6 लोगों में से एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है. यह तीसरा मामला बोकारो जिले का है, जहां चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव के तीन दंपती पिछले दिनों बांग्लादेश से लौटे थे.

रांची:झारखंड में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो जाने से सूबे में संक्रमण से पीडित मरीज की संख्या तीन हो गई है. यह तीसरा मामला बोकारो जिले का है, जहां चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव के तीन दंपती पिछले दिनों बांग्लादेश से लौटे थे.

झारखंड में कोराना से पीड़ित पहले रांची व हजारीबाग के बाद यह सामने आया है. बोकारो डीसी मुकेश ने इस बात की पुष्टि की है. कोरोना पॉजिटिव एक महिला में मिली है. कहा जा रहा है कि यह महिला तबलीगी जमात से जुड़ी हुई है.

इनकी ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए बोकारो प्रशासन ने सभी छह लोगों को बोकारो के गुरु गोविंद इंजीनियरिंग स्कूल में क्वारेंटाइन कराया था. इन सभी के ब्लड और स्वाब के सैंपल जांच के लिए रांची के रिम्स में भेजे गये थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बांग्लादेश से लौटे इन 6 लोगों में से एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है. 

बताया गया है कि तीनों दंपती चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो नीचे टोला दरगाह मुहल्ला के रहने वाले हैं. प्रशासन ने कहा है कि बांग्लादेश के ढाका में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने ये लोग वहां गये थे. 15 मार्च, 2020 को ये लोग चंद्रपुरा स्थित अपने-अपने घर लौटे थे. 

तीनों दंपती की स्क्रीनिंग कराई गई और उन्हें चास स्थित शैक्षणिक संस्थान जीजीईएस के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. बांग्लादेश में कुछ दिनों पूर्व तब्लीगी जमात का सम्मेलन हुआ था, जिसमें 6 लोग चंद्रपुरा से तथा 3 व्यक्ति चंदनक्यारी से गए थे.  

स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है. वहीं, आज तीसरा मरीज मिलने के बाद राज्य में हडकंप मच गया है. इसके पहले राजधानी रांची के हिंदपीढी में एक महिला इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मिली थी. वह मलयेशिया से रांची आई थी. 22 वर्षीय यह युवती तबलीगी जमात में धर्म प्रचार के लिए भारत आई थी. 

इस महिला ने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ये महिला 16 मार्च को दिल्ली से राजधानी राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच से वापस लौटी थी. वहीं, 3 अप्रैल को दूसरा पॉजिटिव केस हजारीबाग में मिला था. संक्रमित 52 वर्षीय शख्स हजारीबाग के विष्णुगढ का रहने वाला है. वह आसनसोल में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मजदूर का काम करता था और वापस घर लौटा था.

Web Title: Third case of corona surfaced in Jharkhand, positive woman found in Bokaro, involved in Tablighi Jamaat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे