यूपी: आजम खान के घर फेंकी गई ‘तंत्र-मंत्र’ से जुड़ी चीजों की पोटली, आरोपी गिरफ्तार-4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By भाषा | Published: April 1, 2023 07:19 AM2023-04-01T07:19:00+5:302023-04-01T07:33:44+5:30

इस मामले में आजम खान की पत्नी एवं पूर्व सांसद डॉ. तज़ीन फातिमा ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखकर इस घटना के पीछे षड्यंत्र की आशंका जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘बेशुमार झूठे मुकदमे लगाकर रामपुर को बर्बाद करने वाला प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है।’’

things related to Tantra-Mantra thrown by unknown person sp leader Azam Khan house accused arrested - 4 policemen suspended | यूपी: आजम खान के घर फेंकी गई ‘तंत्र-मंत्र’ से जुड़ी चीजों की पोटली, आरोपी गिरफ्तार-4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसपा नेता आजम खान के घर में ‘तंत्र-मंत्र’ से जुड़ी चीजों की पोटली फेंकने का मामला सामने आया है। मामले में आजम खान की पत्नी ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की है। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके घर को गार्ड कर रहे चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

लखनऊ:समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्‍ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर एक पोटली फेंकी और ऐसा बताया जा रहा है कि इस पोटली में लाल कपड़ा एवं तंत्र-मंत्र से जुड़ी चीजें मिली हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए गये हैं। 

मामले में क्या बोली पुलिस

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने शुक्रवार रात बताया कि आजम खान के घर में पोटली फेंकने वाला शख्स मानसिक रूप से कमजोर है, और उसने आसपास से कूड़ा करकट और इस तरह के कपड़े को एक जगह इकट्ठा करने के बाद पोटली बनाई और फिर इसे उनके घर में फेंक दिया। आरोपी को उपचार के लिए मानसिक रोगों के अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनके घर पर गार्ड तैनात है। 

ऐसे में पोटली फेंके जाने की घटना के चलते सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। इससे पहले, पुलिस सूत्रों ने बताया था कि खान के आवास में गुरुवार को एक व्‍यक्ति ने काली पन्नी में लिपटी पोटली फेंकी और इसमें लाल कपड़ा एवं जादू-टोने से जुड़ी सामग्री मिलने की बात बताई जा रही है। पोटली फेंकने वाले व्यक्ति की तस्‍वीर खान के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रही है। 

आजम खान की पत्नी ने पत्र लिखकर पुलिस से मामले की शिकायत की है

खान की पत्नी एवं पूर्व सांसद डॉ. तज़ीन फातिमा ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखकर इस घटना के पीछे षड्यंत्र की आशंका जताई है। फातिमा ने अपने पत्र में सवाल उठाया कि जब उनके आवास पर 24 घंटे वाई श्रेणी की सुरक्षा तैनात है, तो यह घटना कैसे हुई। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘बेशुमार झूठे मुकदमे लगाकर रामपुर को बर्बाद करने वाला प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है।’’ 

पुलिस ने टोपी और कुछ कपड़ों को जब्त कर लिया है

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ संसार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि आजम खान के आवास पर एक पोटली फेंकी गयी है और उस पोटली में टोपी एवं कुछ कपड़े हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार यह घटना सुबह छह बजकर 17 मिनट की है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोटली को अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि आजम खान रामपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 बार विधायक रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों भड़काऊ भाषण देने के मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गयी थी। 
 

Web Title: things related to Tantra-Mantra thrown by unknown person sp leader Azam Khan house accused arrested - 4 policemen suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे