दिल्ली मेट्रो का सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 12 से 15 जुलाई तक बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन

By वैशाली कुमारी | Published: July 11, 2021 08:12 PM2021-07-11T20:12:03+5:302021-07-11T20:12:03+5:30

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो के चार मुख्य स्टेशन 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बंद रहेंगे। 

These 4 stations of Delhi Metro will remain closed from July 12 to July 15 | दिल्ली मेट्रो का सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 12 से 15 जुलाई तक बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो के चार मुख्य स्टेशन 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बंद रहेंगे। 

Highlights12 जुलाई से 15 जुलाई तक दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहने की जानकारी डीएमआरसी ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि 16 जुलाई से मेट्रो सर्विसेज सामान्य रूप से अपने पुराने समय के अनुसार चलेंगी।

अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो के चार मुख्य स्टेशन 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बंद रहेंगे। 

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के मुताबिक पिंक लाइन पर आईपी एक्सटेंशन से त्रिलोकपुरी और मयूर विहार फेज वन से मयूर विहार पॉकेट वन के बीच 12 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच मेट्रो सर्विस बंद रहेगी। वहीं मंडावली-वेस्ट विनोद नगर, ईस्ट विनोद नगर-मयूर विहार फेज-2, त्रिलोकपुरी और मयूर विहार पॉकेट-1 के भी मेट्रो स्टेशन 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बंद रहेंगे। अगर आप इन रूट पर मेट्रो के सहारे सफर करते हैं तो आपको 4 दिनों के लिए टैक्सी या फिर बस का सहारा लेना पड़ेगा।

 

12 जुलाई से 15 जुलाई तक दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहने की जानकारी डीएमआरसी ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। डीएमआरसी के मुताबिक पिंक लाइन पर मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी-संजय झील के बीच ओएचई यानी ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम को दोनों तरफ पहले से ऑपरेशनल सिस्टम के साथ जोड़ना है। इसीलिए सोमवार से गुरुवार तक इन रूट पर दिल्ली की मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी। 

डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि 16 जुलाई से मेट्रो सर्विसेज सामान्य रूप से अपने पुराने समय के अनुसार चलेंगी। अभी 12 से 15 जुलाई तक मेट्रो में सफर करने वाले पैसेंजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि निर्माण कार्य होने की वजह से 3 दिनों के लिए मेट्रो की सर्विस दिल्ली के मुख्य चार स्टेशनों पर बाधित रहेंगी

Web Title: These 4 stations of Delhi Metro will remain closed from July 12 to July 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे