पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन रहेगा लॉकडाउन, बकरीद के मौके पर राहत

By अनुराग आनंद | Published: July 28, 2020 04:47 PM2020-07-28T16:47:39+5:302020-07-28T17:09:34+5:30

बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसी को देखते हुए 31अगस्त तक सप्ताह में दो दिन तक लॉकडाउन रहेगा।

There will be lockdown in Bengal till 31 August, two days a week, relief on the occasion of Bakrid | पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन रहेगा लॉकडाउन, बकरीद के मौके पर राहत

लॉकडाउन (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा नियमों के उल्लंघन व बेवजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई कर रही है पुलिस।रविवार को महानगर के विभिन्न स्थानों पर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन में 241 लोगों को गिरफ्तार किया था।रविवार को बिना मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने के आरोप में 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

कोलकाता: बंगाल में 31 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन रहेगा। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि सप्ताह में दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।

यही नहीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 1 अगस्त को बकरीद के मौके पर लोगों को किसी तरह से रोकटोक नहीं किया जाएगा। त्योहार मनाने के लिए लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा नियमों के उल्लंघन व बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की कार्रवाई जारी है।

बीते रविवार को महानगर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन में 241 लोगों एवं बिना मास्क लगाकर घरों से बाहर निकालने के आरोप में 139 लोगों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आरोपितों में से कुछ लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें मास्क देकर घर भेज दिया गया जबकि कुछ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया था।

वहीं, सार्वजनिक जगहों व सड़कों पर जहां-तहां थूकने के आरोप में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अतिरिक्त बिना कागजात वाहन लेकर सड़कों पर निकलने के आरोप में 4 वाहनों को जब्त किया गया था।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2,112 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 2,166 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय जारी बयान में बताया गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 60,830 हो गए हैं।

Web Title: There will be lockdown in Bengal till 31 August, two days a week, relief on the occasion of Bakrid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे