मोहर्रम पर वाराणसी में हुआ जमकर बवाल, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और तलवार, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 9, 2022 09:44 PM2022-08-09T21:44:18+5:302022-08-09T21:48:38+5:30

वाराणसी के मिर्जामुराद में मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक टकराव हुआ। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

There was fierce ruckus in Varanasi on Muharram, sticks and swords went on both sides, police force deployed in large numbers | मोहर्रम पर वाराणसी में हुआ जमकर बवाल, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और तलवार, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबनारस देहात क्षेत्र के मिर्जामुराद में ताजिया निकालने को लेकर दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीटताजिया विवाद ने ऐसा रूप ले लिया कि थोड़ी ही देर में लाठी-डंडा और तलवार चलने लगा मौके पर शांति बनाये रखने के लिए एसडीएम राजातालाब भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं

वाराणसी: मोहर्रम के मौके पर बनारस में जमकर बवाल होने की सूचना मिल रही है। जानकारी के अनुसार बनारस देहात क्षेत्र के मिर्जामुराद स्थित करधना गांव में मोहर्रम में ताजिया निकालते समय दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई।

बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष को जिस रास्ते से मोहर्रम के जुलूस निकालना था, उसमें एक पेड़ की डाल ताजिया के आड़े आ रही थी। ताजिया के साथ चल रहे कुछ युवा उत्साह में आकर पेड़ की डाल काटने लगे। जिसका मौके पर मौजूद दूसरे वर्ग के लोगों ने विरोध किया।

इसी विवाद को लेकर दो वर्गों में तनातनी इस कदर हो गई कि थोड़ी ही देर में करधना गांव में लाठी-डंडे और तलवार निकल गये और गांव की ऐसा कोई गली नहीं थी कि जहां दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर हमला न कर रहे हों। मारपीट और पथराव होने कारण केवल करधना गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांव में भी अफरतफरी मच गई और बड़ी संख्या में दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे के विरोध में खड़े हो गये।

मारपीट के इस क्रम में कम से कम 50 लोगों को चोटें लगीं और भगदड़ के दौरान ताजिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। झगड़े को बड़ा रूप लेता हुए देख किसी नागरिक ने फौरन पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल रही रहे थे। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने फौरन अपनी लाठियां निकाली और जैसे ही लाठी भांजना शुरू किया, दोनों पक्षों के उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए।

इस संबंध में वाराणसी के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि जंसा और कपसेठी क्षेत्रों से ताजिया मिर्जामुराद के करधना गांव आ रही थी। रास्ते में एक पेड़ की कुछ डालियों की छंटाई को लेकर दो वर्गों के युवकों में विवाद हो गया। मामला पहले बहस के स्तर पर था, जो जल्द ही हाथापाई, मारपीट और पथराव में बदल गया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के लोगों को चोट लगी है। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है और उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा कायम करके उनकी तलाश हो रही है।

गांव में अप्रिय घटना से बचने और सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। जिनकी ताजिया थी, वो भी अपने घरों को लौट गए हैं। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन शांत है। खबर लिखे जाने तक मौके पर एसडीएम राजातालाब, सीओ बड़ागांव, एडिशनल एसपी नीरज पांडेय, थाना जंसा सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है और पूरे गांव में चक्रमण कर रही है।

मामले में पल-पल की जानकारी वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को दी जा रही है और साथ ही मामले की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय लखनऊ से भी हो रही है। 

Web Title: There was fierce ruckus in Varanasi on Muharram, sticks and swords went on both sides, police force deployed in large numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे