जम्मू कश्मीर में पिछले छह महीने में सरकारी कामों के क्रियान्वयन में आई तेजी, 200 से अधिक परियोजनाएं हुईं पूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 02:57 PM2020-02-08T14:57:21+5:302020-02-08T14:57:21+5:30

अधिकारियों ने कहा, ‘‘जेकेआईएफसी के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं को पूरा होने के मामले में महत्वपूर्ण सुधार आया है। अबतक 200 से अधिक परियोजनाएं पिछले साल अगस्त से पूरी हो चुकी हैं और उसे आम लोगों को समर्पित किया जा चुका है।’’

There has been a spurt in the implementation of government works in Jammu and Kashmir in the last six months, more than 200 projects completed | जम्मू कश्मीर में पिछले छह महीने में सरकारी कामों के क्रियान्वयन में आई तेजी, 200 से अधिक परियोजनाएं हुईं पूरी

कश्मीर में कई सड़क परियोजनाओं के काम हुए पूरे

Highlights2,273 परियोजनाओं में से 200 परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं जबकि 963 चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएंगी।सड़क, पुल, जलापूर्ति योजनाएं, खेल सुविधाएं और शैक्षणिक संस्थान जैसी सुविधाएं सृजित हो रही है।

जम्मू कश्मीर में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयी है। अधिकारियों ने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास वित्त निगम (जेकेआईडीएफसी) द्वारा वित्त पोषित राज्य में 200 से अधिक परियोजनाएं पिछले साल अगस्त से पूरी हुई हैं। वहीं चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1,000 परियोजनाएं और पूरी हो जाएंगी।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘जेकेआईएफसी के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं को पूरा होने के मामले में महत्वपूर्ण सुधार आया है। अबतक 200 से अधिक परियोजनाएं पिछले साल अगस्त से पूरी हो चुकी हैं और उसे आम लोगों को समर्पित किया जा चुका है।’’

वित्त आयुक्त (वित्त) अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में जेकेआईडीएफसी निदेशक मंडल की सातवीं बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कुल 5,963.81 करोड़ रुपये की 2,273 परियोजनाओं में से 200 परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं जबकि 963 चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएंगी।

पूरी हो चुकी परियोजनाओं में ग्रिड स्टेशन बडगाम से 132/133 केवी पारेषण लाइन, ग्रिड स्टेशन कीलीथ से पारेषण लाइन, इंडोर खेल परिसर, पुंछ में इंडोर स्टेडियम, जल आपूर्ति और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार जेकेआईएफडीसी द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं का मकसद सड़क, पुल, जलापूर्ति योजनाएं, खेल सुविधाएं और शैक्षणिक संस्थान जैसी सुविधाएं सृजित करना है।

 

Web Title: There has been a spurt in the implementation of government works in Jammu and Kashmir in the last six months, more than 200 projects completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे