शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज युवक ने मचाया बवाल, लड़की के परिवार को बनाया बंधक, पांच घंटे तक चलाई गोलियां

By भाषा | Published: June 15, 2021 09:54 PM2021-06-15T21:54:23+5:302021-06-15T22:11:20+5:30

एक परिवार के लोगों ने अपनी एक रिश्तेदार से शादी के लिए एक युवक का प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने मंगलवार को बंदूक की नोक पर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया।

The young man took the family hostage after the marriage proposal was turned down | शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज युवक ने मचाया बवाल, लड़की के परिवार को बनाया बंधक, पांच घंटे तक चलाई गोलियां

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsशादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज युवक ने परिवार को बंधक बनाया। पुलिस ने सूझबूझ के साथ अग्निशमन दस्ते के साथ मिलकर परिवार को बाहर निकाला। करीब पांच घंटे तक युवक ने की चलाई गोलियां और मरने की दी धमकी।

ओडिशा के बोलांगीर में एक परिवार के लोगों ने अपनी एक रिश्तेदार से शादी के लिए एक युवक का प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने मंगलवार को बंदूक की नोक पर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिक्रम पांडा बंदूक लेकर शांतिपाड़ा इलाके में दिव्यलोचन होता के घर में घुस गया और होता तथा उनकी पत्नी और बेटे को बंधक बना लिया।

पुलिस द्वारा बचाये जाने के बाद होता ने कहा, “उसने मेरे सिर पर बंदूक रखी और मेरी भतीजी को लाने को कहा। मैंने बार-बार कहा कि वह घर पर नहीं है लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा।” उन्होंने कहा, “हम एक कमरे में घुस गए और भीतर से बंद कर लिया।”

युवक जब कमरे के बाहर खड़ा था तब पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मियों ने परिवार को खिड़की के रास्ते बचा लिया। पुलिस ने कहा कि पांडा होता की भतीजी से प्यार करता था जो एक अस्पताल में काम करती है। लड़की के परिवार ने हाल ही में युवक का विवाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

पुलिस ने कहा कि परिवार को बचाये जाने के बाद पांडा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और धमकी दी कि कोई पास आया तो वह उसे गोली मार देगा। बोलांगीर के पुलिस अधीक्षक नितिन कुशलकर ने कहा, “युवक को पांच घंटे चले अभियान के बाद गिरफ्तार किया जा सका। उसने पुलिस के दल पर कई गोलियां चलाई और खुद को गोली मारने की धमकी दी।”

अधिकारी ने बताया कि अभियान में कोई हताहत नहीं हुआ। पांडा को पूछताछ के लिए टाउन पुलिस थाने ले जाया गया और पुलिस का एक दल लड़की से भी मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The young man took the family hostage after the marriage proposal was turned down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे