विधायक को बेटी का पिता बताने वाली महिला ने अब उनसे गुजारा भत्ता मांगा

By भाषा | Published: January 28, 2021 06:29 PM2021-01-28T18:29:53+5:302021-01-28T18:29:53+5:30

The woman, who described the MLA as the father of the daughter, now asked for alimony. | विधायक को बेटी का पिता बताने वाली महिला ने अब उनसे गुजारा भत्ता मांगा

विधायक को बेटी का पिता बताने वाली महिला ने अब उनसे गुजारा भत्ता मांगा

देहरादून, 28 जनवरी उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा के विधायक महेश नेगी पर कथित तौर पर दुष्कर्म करने और अपनी बेटी का पिता होने का आरोप लगाने वाली महिला ने अब अपने बच्चे के लिए उनसे मासिक गुजारा भत्ता मांगा है ।

महिला के वकील एस पी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनकी मुवक्किल ने अपनी बेटी के लिए विधायक से साठ हजार रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता की मांग की है और इसके लिए उन्होंने परिवार अदालत का दरवाजा खटखटाया है ।

उन्होंने बताया कि अदालत ने महिला की याचिका स्वीकार कर ली है और नेगी को इस संबंध में एक नोटिस भेजा है ।

सिंह ने बताया कि अदालत ने महिला की याचिका पर सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख नियत की है । याचिका में महिला ने अपनी पुत्री के पिता का नाम महेश नेगी लिखा है ।

अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट से विधायक नेगी पर पिछले साल अगस्त में महिला ने कथित तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि वह उसकी पुत्री के जैविक पिता हैं । अपने दावे की पुष्टि के लिए डीएनए जांच की मांग करते हुए उसने यहां एक स्थानीय अदालत से प्रार्थना की थी ।

यहां के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विधायक नेगी से डीएनए जांच के लिए अपने रक्त का नमूना देने की खातिर अदालत में बुलाया था लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह अदालत में पेश नहीं हुए ।

इस बीच, विधायक नेगी ने निचली अदालत के आदेश पर रोक के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय का रूख किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The woman, who described the MLA as the father of the daughter, now asked for alimony.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे