तमिलनाडु सरकार ने संघ को पथ संचलन की नहीं दी अनुमति; वीसीके, भाकपा और माकपा के विरोध प्रदर्शन पर भी रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2022 03:14 PM2022-09-29T15:14:35+5:302022-09-29T15:16:31+5:30

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी जयंती पर संघ द्वारा पथ संचलन के कार्यक्रम के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा प्रदर्शन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए सरकार ने उसे योजना पर आगे नहीं बढ़ने को कहा है।

The Tamil Nadu government did not allow the Sangh to walk the streets Protests of vck cpi and cpim also banned | तमिलनाडु सरकार ने संघ को पथ संचलन की नहीं दी अनुमति; वीसीके, भाकपा और माकपा के विरोध प्रदर्शन पर भी रोक

तमिलनाडु सरकार ने संघ को पथ संचलन की नहीं दी अनुमति; वीसीके, भाकपा और माकपा के विरोध प्रदर्शन पर भी रोक

Highlightsआरएसएस ने कहा कि हम इस मुद्दे पर कानूनी रूप से आगे बढ़ेंगे।

चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को राज्य में दो मार्च को पथ संचलन की अनुमति देने से मना कर दिया है। इसके साथ ही उसी दिन विदुथलाई चिरुथाईगल कात्ची (वीसीके) द्वारा जवाबी प्रदर्शन की योजना के लिए भी मंजूरी नहीं दी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी जयंती पर संघ द्वारा पथ संचलन के कार्यक्रम के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा प्रदर्शन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए सरकार ने उसे योजना पर आगे नहीं बढ़ने को कहा है।

एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हमारा मार्च शांतिपूर्ण है और मद्रास उच्च न्यायालय ने पहले ही इसके लिये अनुमति दे दी है। हम इस मुद्दे पर कानूनी रूप से आगे बढ़ेंगे।” संघ ने पहले ही राज्य के गृह सचिव फणींद्र रेड्डी, पुलिस महानिदेशक सी शैलेंद्र बाबू और तिरुवल्लुर के पुलिस निरीक्षक को कानूनी नोटिस जारी कर यह जानना चाहा था कि अदालत के आदेश की अवहेलना के लिए उनके खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही क्यों शुरू नहीं की जानी चाहिए। द्रमुक सरकार ने वीसीके, भाकपा और माकपा को भी दो अक्टूबर को एक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से मना कर दिया है। 

Web Title: The Tamil Nadu government did not allow the Sangh to walk the streets Protests of vck cpi and cpim also banned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे