Covid-19: दिल्ली में 88 और हरियाणा में 78 फीसदी है रिकवरी रेट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया इन 16 राज्यों में सबसे ज्यादा ठीक हो रहे हैं मरीज

By सुमित राय | Published: July 30, 2020 04:16 PM2020-07-30T16:16:32+5:302020-07-30T16:38:06+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार का आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशतक लगातार बढ़ा है और आज 64.4 फीसदी लोग ठीक हो रहे हैं।

The recovery rate has shown positive trends, today it is over 64 percent, says Ministry of Health Secretary Rajesh Bhushan | Covid-19: दिल्ली में 88 और हरियाणा में 78 फीसदी है रिकवरी रेट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया इन 16 राज्यों में सबसे ज्यादा ठीक हो रहे हैं मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब कोरोना से रिकवरी रेट 64.4 फीसदी हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 64.4 प्रतिशत हो गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 16 राज्यों में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत भरी खबर है कि देश कोविड-19 से ठीक होने वालों मरीजों का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है और मौत का प्रतिशत लगातार कम हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 64.4 प्रतिशत हो गया है, जबकि महामारी से होने वाली मौत 2.21 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेट्री राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया, "कोरोना वायरस से रिकवरी रेट में सकारात्मक रुझान दिखा है। अप्रैल में यह 7.85% था और आज यह 64.4 प्रतिशत हो गया है।"

उन्होंने बताया, "देश में कोविड-19 से 1 मिलियन से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ कार्य और समर्पण के कारण यह ऐतिहासिक सुधार हुआ है।"

इन राज्यों में है सबसे ज्यादा रिकवरी रेट

राजेश भूषण ने बताया, "देश के 16 राज्यों में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इनमें से दिल्ली का रिकवरी रेट दर 88 प्रतिशत, लद्दाख में 80 प्रतिशत, हरियाणा में 78 प्रतिशत, असम में 76 प्रतिशत, तेलंगाना में 74 प्रतिशत, तमिलनाडु और गुजरात में 73 प्रतिशत, राजस्थान में 70 प्रतिशत, एमपी में 69 प्रतिशत और गोवा में 68 प्रतिशत है।

24 राज्यों में राष्ट्रीय मृत्यु दर कम है मौत का आंकड़ा

उन्होंने आगे बताया कि भारत में आज मृत्यु दर 2.21 प्रतिशत है और यह दुनिया में सबसे कम है। 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देश की तुलना में कम मृत्यु दर है।

ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 10 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 52123 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख 83 हजार 792 हो गई। इसके साथ ही 32553 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए, जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 10 लाख 20 हजार 582 हो गई। भारत में अब तक 34 हजार 968 लोग कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं और 5 लाख 28 हजार 242 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: The recovery rate has shown positive trends, today it is over 64 percent, says Ministry of Health Secretary Rajesh Bhushan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे