गोरखपुर के चिड़ियाघर पहुंची शेरों की जोड़ी

By भाषा | Published: March 1, 2021 01:18 AM2021-03-01T01:18:57+5:302021-03-01T01:18:57+5:30

The pair of lions reached the zoo of Gorakhpur | गोरखपुर के चिड़ियाघर पहुंची शेरों की जोड़ी

गोरखपुर के चिड़ियाघर पहुंची शेरों की जोड़ी

लखनऊ, 28 फरवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के चिड़ियाघर में शेरों की एक जोड़ी (पटौदी और मरियम) पहुंची । योगी मार्च के पहले सप्ताह में गोरखपुर चिड़ियाघर का उद्घाटन कर सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक़ शहीद अशफ़ाकउल्ला खान के नाम पर बने चिड़ियाघर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। रविवार को गिर वन्यजीव अभयारण्य गुजरात से लाए गए और इटावा के लायन सफ़ारी पार्क में पले बढ़े शेरों की जोड़ी पटौदी और मरियम को गोरखपुर में स्थानांतरित किया गया है।

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

यादव ने रविवार को अपने एक ट्वीट में कहा “ इटावा लायन सफारी से शेरों को गोरखपुर भेजना इटावा के पर्यटन उद्योग को ख़त्म करने का प्रयास है।”

उन्होंने कहा “इटावा में रोज़ी-रोज़गार बचाने लिए सपा शेरों के स्थानांतरण के विरोध में इटावा की जनता के साथ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The pair of lions reached the zoo of Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे